अमेरिका में कोरोना से मौत का आंकड़ा 90 हजार के पार, पर मेजर बेसबॉल लीग की वापसी का मसौदा तैयार, जश्न मनाने, थूकने पर होगी रोक

By भाषा | Published: May 17, 2020 12:51 PM2020-05-17T12:51:47+5:302020-05-17T12:59:41+5:30

Major League Baseball: अमेरिका में जारी कोरोना संकट के बीच  मेजर लीग बेसबॉल द्वारा खेल को फिर शुरू करने के लिए तैयार मसौदे के मुताबिक, खिलाड़ियों को मैच खत्म होने पर शॉवर लेने और डगआउट में थूकने की स्वीकृति नहीं होगी

Major League Baseball sends health protocols on how to play game safely in coronavirus pandemic | अमेरिका में कोरोना से मौत का आंकड़ा 90 हजार के पार, पर मेजर बेसबॉल लीग की वापसी का मसौदा तैयार, जश्न मनाने, थूकने पर होगी रोक

कोरोना संकट के बीच मेजर लीग बेसबॉल को फिर से शुरू करने का मसौदा तैयार (Twitter)

Highlightsखिलाड़ियों का बुखार रोजाना जांचा जाएगा और उन्हें हर पारी के बीच में अपने हाथ सेनेटाइज करने होंगेहोम रन के बाद गले मिलने और हाई फाइव तथा तंबाकू चबाने की इजाजत नहीं होगी

लास एंजिलिस: मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) के अधिकारियों ने खेल दोबारा शुरू करने के लिए नियमों का जो मसौदा तैयार किया है उनके अनुसार मुकाबले शुरू होने पर खिलाड़ियों को मैच खत्म होने पर शावर लेने, जश्न में मुठ्ठियां टकराने और डगआउट में थूकने की स्वीकृति नहीं होगी।

अमेरिकी मीडिया की शनिवार की खबरों के अनुसार इन नियमों को खिलाड़ियों की यूनियन से स्वीकृति लेनी होगी। अगर ये लागू हुए तो सामाजिक दूरी का पालन करने के अलावा होम रन के बाद गले मिलने और हाई फाइव तथा तंबाकू चबाने की इजाजत नहीं होगी।

खिलाड़ियों का बुखार रोजाना जांचा जाएगा और उन्हें हर पारी के बीच में अपने हाथ सेनेटाइज करने होंगे। एमएलबी ने हर सप्ताह खिलाड़ियों, कोचों, प्रबंधन और स्टेडियम कर्मचारियों के कोरोना वायरस के हजारों परीक्षण करने की योजना बनाई है।

द एथलेटिक की खबर के अनुसार एमएलबी का मानना है कि खेल की वापसी के लिए जो 67 पन्नों के नियम तैयार किए गए हैं उनसे कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी। लीग को जुलाई की शुरुआत में 2020 सत्र शुरू करने की उम्मीद है जिसमें नियमित सत्र से कम मुकाबले होंगे।

कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर में जारी है और इसके संक्रमितों की संख्या 47 लाख को पार कर गई है जबकि इससे 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 लाख और मौत का आंकड़ा 90 हजार को पार कर चुका है।

Web Title: Major League Baseball sends health protocols on how to play game safely in coronavirus pandemic

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे