मुंबई, नौ दिसंबर महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने अंतरराष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय के गठन के लिए मसौदा विधेयक को बुधवार को मंजूरी दी।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार राज्य सरकार ने बजट में इस विश्वविद्यालय की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि इस विधेयक को अगले सप्ताह राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा।
इस विधेयक का मसौदा मुंबई विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति विजय खोले की अध्यक्षता वाली समिति ने तैयार किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।