पुणे, 14 दिसंबर मेजबान महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश ने मंगलवार को यहां अपने अपने मैच जीतकर 11वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की तरफ कदम बढ़ाये।
महाराष्ट्र ने ग्रुप एच में छत्तीसगढ़ को 9-2 से हराया जबकि बिहार ने मिजोरम को 4-0 से पराजित किया। इससे ये दोनों टीम ग्रुप एच से शीर्ष पर पहुंच गयी है।
इन दोनों टीम के अब छह.छह अंक हैं और गुरुवार को इनके बीच होने वाले मैच से क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीम का फैसला होगा। महाराष्ट्र अभी गोल अंतर में काफी आगे है।
उत्तर प्रदेश ने पूल जी में झारखंड को 3-0 से हराया। इससे उसने ग्रुप में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।