लीवरपूल ने प्रीमियर लीग में लीसेस्टर को हराया

By भाषा | Published: November 23, 2020 02:40 PM2020-11-23T14:40:36+5:302020-11-23T14:40:36+5:30

Liverpool beat Leicester in the Premier League | लीवरपूल ने प्रीमियर लीग में लीसेस्टर को हराया

लीवरपूल ने प्रीमियर लीग में लीसेस्टर को हराया

लीवरपूल, 23 नवंबर (एपी) लीवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में रविवार को लीसेस्टर को 3-0 से हराकर इस शीर्ष फुटबॉल लीग के लगातार 64 मैचों में अजेय रहने का रिकॉर्ड बनाया।

डियोग ओ योटा भी लीवरपूल की ओर से खेलते हुए प्रीमियर लीग के अपने पहले चार घरेलू मैचों में गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बने।

योटा ने हैडर पर गोल दागा जबकि रॉबर्टो फिरमिनो ने भी लीवरपूल की ओर से एक गोल किया। टीम के खाते में एक अन्य गोल तब जुड़ा जब जॉनी इवान्स ने पहले हाफ में आत्मघाती गोल किया।

युर्गेन क्लोप की टीम अपने घरेलू मैदान एनफील्ड पर अप्रैल 2017 से अजेय है। मौजूदा टीम ने 1970 के दशक के अंत और 1980 के दशक की शुरुआत में खेलने वाली टीम के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। लीसेस्टर ने ही 1981 में पिछली टीम के अजेय अभियान को रोका था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Liverpool beat Leicester in the Premier League

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे