लेवांटे ने एटलेटिको को ड्रा पर रोका

By भाषा | Updated: February 18, 2021 09:45 IST2021-02-18T09:45:31+5:302021-02-18T09:45:31+5:30

Levante stopped Atlético on the draw | लेवांटे ने एटलेटिको को ड्रा पर रोका

लेवांटे ने एटलेटिको को ड्रा पर रोका

मैड्रिड, 18 फरवरी (एपी) एटलेटिको मैड्रिड को लेवांटे ने 1-1 से ड्रा पर रोका लेकिन इसके बावजूद उसने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में रीयाल मैड्रिड पर छह अंक से बढ़त बना रखी है।

एटलेटिको 2014 के बाद पहली बार लीग का खिताब जीतने की कवायद में है। उसने रीयाल मैड्रिड से एक मैच कम भी खेला है। एटलेटिको पिछले 11 मैचों से अजेय है लेकिन उसने पिछले तीन मैचों में से दो में ड्रा खेला है।

एटलेटिको ने इन 11 मैचों में से नौ में जीत दर्ज की है। उसे इस बीच दो दौर पहले सेल्टा विगो के खिलाफ मैच 2-2 से ड्रा खेलना पड़ा था।

लेवांटे ने एनिस बार्डी के 17वें मिनट में किये गये गोल से बढ़त बनायी जबकि मार्कोस लोरेंटे ने 37वें मिनट में एटलेटिको को बराबरी दिलायी। इसके बाद दोनों टीमों ने प्रयास किये लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Levante stopped Atlético on the draw

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे