लेवांटे ने कोपा डेर रे सेमीफाइनल में एथलेटिक से ड्रॉ खेला
By भाषा | Updated: February 12, 2021 11:44 IST2021-02-12T11:44:52+5:302021-02-12T11:44:52+5:30

लेवांटे ने कोपा डेर रे सेमीफाइनल में एथलेटिक से ड्रॉ खेला
मैड्रिड, 12 फरवरी (एपी) पिछले 86 साल में पहली बार कोपा डेल रे सेमीफाइनल में पहुंची लेवांटे ने सेमीफाइनल के पहले चरण में एथलेटिक बिलबाओ से 1 . 1 से ड्रॉ खेला ।
टीमें अगले महीने दूसरे चरण में फिर खेलेंगी । लेवांटे पहली बार फाइनल में पहुंचने की कोशिश में है जबकि एथलेटिक लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचना चाहता है ।
दूसरे सेमीफाइनल के पहले चरण में सेविला ने बार्सीलोना को 2 . 0 से हराया । अगला मैच 27 फरवरी को बार्सीलोना में खेला जायेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।