डेपे के दो गोल से फ्रेंच लीग में शीर्ष पर पहुंचा लियोन

By भाषा | Updated: February 7, 2021 11:32 IST2021-02-07T11:32:02+5:302021-02-07T11:32:02+5:30

Leon topped French League with two goals from Depe | डेपे के दो गोल से फ्रेंच लीग में शीर्ष पर पहुंचा लियोन

डेपे के दो गोल से फ्रेंच लीग में शीर्ष पर पहुंचा लियोन

पेरिस, सात फरवरी मेम्फिस डेपे के दो गोल की मदद से लियोन ने स्ट्रासबर्ग को 3-0 से हराकर अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी लिली और पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को पीछे छोड़कर फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

डेपे ने लीग में अब तक 13 गोल किये हैं। उनके अधिक गोल केवल पीएसजी के स्ट्राइकर काइलिन मबापे (15) ने किये हैं। डेपे के साथी कार्ल तोको इकाम्बी के गोल की संख्या 11 पर पहुंच गयी है।

लियोन के लिये डेपे ने 20वें और 68वें मिनट में गोल दागे जबकि इकाम्बी ने 30वें मिनट में टीम की तरफ से दूसरा गोल किया।

इस जीत से लियोन के 24 मैचों में 52 अंक हो गये हैं। वह लिली (23 मैचों में 51) से एक और पीएसजी (23 मैचों में 48 अंक) से चार अंक आगे हैं।

अन्य मैचों में पांचवें स्थान के रेनेस का छठे स्थान पर काबिज लेन्स के साथ मैच गोलरहित छूटा जबकि लोरिएंट ने रीम्स को 1-0 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leon topped French League with two goals from Depe

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे