लीस्टर ने वेस्ट ब्रोम को 3-0 से हराकर तीसरे स्थान पर स्थिति मजबूत की

By भाषा | Updated: April 23, 2021 10:30 IST2021-04-23T10:30:39+5:302021-04-23T10:30:39+5:30

Leicester defeated West Brom 3–0 to consolidate the position in third place | लीस्टर ने वेस्ट ब्रोम को 3-0 से हराकर तीसरे स्थान पर स्थिति मजबूत की

लीस्टर ने वेस्ट ब्रोम को 3-0 से हराकर तीसरे स्थान पर स्थिति मजबूत की

लंदन, 23 अप्रैल (एपी) जेमी वार्डी ने दो महीने बाद अपना पहला गोल दागा जिससे लीस्टर ने वेस्ट ब्रोम को 3-0 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत करके चैंपियन्स लीग के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीदें बढ़ा दी।

वार्डी ने अपने पिछले 11 मैचों में गोल नहीं किया था। उन्होंने 23वें मिनट में लीस्टर की तरफ से पहला गोल किया। इसके बाद जॉनी इवान्स और केलेची इहियान्चो ने गोल करके लीस्टर को मध्यांतर तक 3-0 से आगे कर दिया। लीस्टर ने आखिर तक यह बढ़त कायम रखी।

इस जीत से लीस्टर ने तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। वह अब चेल्सी और वेस्ट हैम से चार अंक आगे हो गया है।

लीस्टर के 32 मैचों में 59 अंक हो गये हैं। मैनचेस्टर सिटी 33 मैचों में 77 अंक लेकर पहले और मैनचेस्टर यूनाईटेड 32 मैचों में 66 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leicester defeated West Brom 3–0 to consolidate the position in third place

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे