लेजेंड्स ऑफ चेस: विश्वनाथन आनंद का निराशाजनक प्रदर्शन, आठ हार के साथ टूर्नामेंट में नौवें स्थान पर रहे

By भाषा | Updated: July 30, 2020 12:37 IST2020-07-30T12:37:32+5:302020-07-30T12:37:32+5:30

Viswanathan Anand: भारत के ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद लेजेंड्स ऑफ चेस ऑनलाइन टूर्नामेंट के आखिरी दौर में भी यूक्रेन के वैसिल इवानचुक से हार गए जो उनकी इस टूर्नामेंट में आठवीं हार है

Legends of Chess: Viswanathan Anand finishes campaign with eighth defeat | लेजेंड्स ऑफ चेस: विश्वनाथन आनंद का निराशाजनक प्रदर्शन, आठ हार के साथ टूर्नामेंट में नौवें स्थान पर रहे

विश्वनाथन आनंद को लेजेंड्स ऑफ चेस टूर्नामेंट में मिली आठवीं हार (Twitter)

Highlightsविश्वनाथन आनंद लेजेंड्स ऑफ चेस टूर्नामेंट में क्रेन के वैसिल इवानचुक से हारेआनंद और इवानचुक के बीच 59 बाजियां ड्रॉ रहने के बाद टाईब्रेकर में हुआ फैसला

चेन्नई: भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को 150000 डॉलर इनामी लेजेंड्स ऑफ चेस ऑनलाइन टूर्नामेंट के अंतिम दौर में बुधवार को यूक्रेन के वैसिल इवानचुक के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जो प्रतियोगिता में उनकी आठवीं हार है। आनंद नौवें स्थान पर रहे। उनके पीछे सिर्फ ग्रैंडमास्टर पीटर लेको रहे जिन्होंने अंतिम स्थान हासिल किया।

आनंद और इवानचुक के बीच चारों बाजियां ड्रॉ रही जिसके बाद नतीजे के लिए टाईब्रेकर का सहारा लेना पड़ा लेकिन वह भी 59 चाल के बाद बराबरी पर छूटा। यूक्रेन का खिलाड़ी निर्णायक बाजी में काले मोहरों के साथ खेला था इसलिए उसे विजेता घोषित किया गया।

विश्वनाथन आनंद टूर्नामेंट में आठ हार के साथ नौवें स्थान पर रहे

50 साल के आनंद सात मैच अंक के साथ नौवें स्थान पर रहे। मैग्नस कार्लसन टूर पर पदार्पण करते हुए उन्होंने एकमात्र जीत बोरिस गेलफेंड के खिलाफ दर्ज की।

अन्य मैचों में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने व्लादिमीर क्रैमनिक को 3-1 से हराकर शुरुआती चरण के सभी नौ मुकाबले जीते। सेमीफाइनल में अब नॉर्वे के कार्लसन का सामना पीटर स्विडलर से होगा जबकि हंगरी के अनीष गिरी रूस के इयान नेपोमनियाची से भिड़ेंगे। 

Web Title: Legends of Chess: Viswanathan Anand finishes campaign with eighth defeat

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे