लाजियो ने इंटर मिलान को हराया

By भाषा | Updated: October 17, 2021 11:30 IST2021-10-17T11:30:15+5:302021-10-17T11:30:15+5:30

Lazio beat Inter Milan | लाजियो ने इंटर मिलान को हराया

लाजियो ने इंटर मिलान को हराया

रोम, 17 अक्टूबर (एपी) लाजियो ने विवादास्पद गोल सहित तीन गोल दागकर सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में इंटर मिलान को 3-1 से हराया जो मौजूदा सत्र में टीम की पहली हार है।

फेलिप एंडरसन ने 81वें मिनट में लाजियो को 2-1 की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई जब चोट के कारण इंटर के फुलबैक फेडेरिको डिमार्को मैदान पर गिरे हुए थे।

शनिवार को हुए मुकाबले में इस गोल से इंटर की टीम नाराज हो गई लेकिन नियमों के अनुसार रैफरी को गंभीर चोट के जोखिम की स्थिति में ही खेल रोकना चाहिए और शनिवार को ऐसा कुछ नहीं था।

इंटर के खिलाड़ियों ने लाजियो के खिलाड़ियों से गेंद को खेल से बाहर करने को कहा लेकिन एंडरसन ने काइरो इमोबाइल के शॉट पर रिबाउंड होकर आई गेंद को गोल में पहुंचा दिया।

सर्गेज मिलिनकोविच सेविच ने इसके बाद इंजरी टाइम में हैडर से गोल दागकर लाजियो की 3-1 से जीत सुनिश्चित की।

इवान पेरिसिच ने 12वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागकर इंटर को बढ़त दिलाई थी लेकिन इमोबाइल ने भी 64वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागकर स्कोर 1-1 कर दिया।

इस हार के बावजूद इंटर की टीम तीसरे स्थान पर बरकरार है लेकिन उसके और शीर्ष पर चल रहे एसी मिलान के बीच पांच अंक का अंतर हो गया है जिसने दो गोल से पिछड़ने के बाद हेलास वेरोना को 3-2 से शिकस्त दी।

नेपोली अगर रविवार को टोरिनो को हरा देता है तो शीर्ष पर काबिज हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lazio beat Inter Milan

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे