सेन एंटोनियो, चार अप्रैल भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी तीसरे दौर में लगातार दूसरी बार तीन अंडर 69 के स्कोर से यहां चल रहे वालेरो टेक्सास ओपन में तीन स्थान के फायदे से पांचवें पायदान पर पहुंच गए।
तैंतीस साल के इस भारतीय गोल्फर का कुल स्कोर सात अंडर 209 है और वह खिताब की दौड़ में बने हुए हैं।
जोर्डन स्पीथ और मैट वालेस दोनों तीसरे दौर में 67 के स्कोर से कुल 12 अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं।
पांच साल पहले यहां खिताब जीतने वाले चार्ली हॉफमैन कुल 10 अंडर के स्कोर से तीसरे स्थान पर हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।