लाहिड़ी ने तीसरे दौर में 71 का कार्ड खेला, संयुक्त 60वें स्थान पर खिसके

By भाषा | Updated: August 22, 2021 12:37 IST2021-08-22T12:37:22+5:302021-08-22T12:37:22+5:30

Lahiri played a card of 71 in the third round, slipped to joint 60th | लाहिड़ी ने तीसरे दौर में 71 का कार्ड खेला, संयुक्त 60वें स्थान पर खिसके

लाहिड़ी ने तीसरे दौर में 71 का कार्ड खेला, संयुक्त 60वें स्थान पर खिसके

अनिर्बान लाहिड़ी तीसरे दौर में अनुकूल प्रदर्शन नहीं कर पाये और पार 71 का स्कोर ही बना सके जिससे वह द नार्दर्न ट्रस्ट गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 60वें स्थान पर खिसक गये। लाहिड़ी दूसरे दौर तक संयुक्त 38वें स्थान पर थे। इस भारतीय गोल्फर को अगले सप्ताह होने वाली फेडएक्स कप प्लेऑफ बीएमडब्ल्यू चैंपियनशिप में जगह बनाने के लिये चौथे दौर में बेहतरीन खेल दिखाना होगा। इसके लिये उन्हें शीर्ष 10 में जगह बनानी होगी। लाहिड़ी ने तीसरे दौर में छह बर्डी बनायी लेकिन इस बीच उन्होंने चार बोगी और एक डबल बोगी भी की। उनका कुल स्कोर अभी चार अंडर 209 है और शीर्ष 10 में जगह बनाने के लिये वह अभी आठ शॉट पीछे हैं।कैमरन स्मिथ (60) और जॉन रहम (67) तीसरे दौर के बाद 16 अंडर के कुल स्कोर के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lahiri played a card of 71 in the third round, slipped to joint 60th

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Cameron Smith