ड्रेसिंग रूम में पिता का बैग लेकर आये थे कृणाल पंड्या

By भाषा | Published: March 24, 2021 04:56 PM2021-03-24T16:56:12+5:302021-03-24T16:56:12+5:30

Krunal Pandya brought father's bag to dressing room | ड्रेसिंग रूम में पिता का बैग लेकर आये थे कृणाल पंड्या

ड्रेसिंग रूम में पिता का बैग लेकर आये थे कृणाल पंड्या

पुणे, 24 मार्च इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में पदार्पण करके सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाने वाले भारतीय हरफनमौला कृणाल पंड्या ड्रेसिंग रूम में अपने पिता हिमांशु का ट्रैवल बैग लेकर आये थे ताकि उन्हें अपने करीब महसूस कर सके ।

बुधवार को अपना 30वां जन्मदिन मना रहे कृणाल और उनके छोटे भाई हार्दिक पंड्या ने अपने पिता के साथ करीबी रिश्ते के बारे में बात की । उनके पिता का जनवरी में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था ।

कृणाल ने बीसीसीआई की वेबसाइट पर कहा ,‘‘ उनका 16 तारीख को सुबह निधन हुआ और मैं उस दिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहा था । वह अपने कपड़ों का बैग रात में तैयार रखते थे । उनके जूते, पतलून, कमीज और टोपी सब कुछ ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने मैच से पहले वही किया । मैं बड़ौदा से उनका बैग यहां लेकर आया । मुझे पता है कि वह हमारे साथ नहीं है लेकिन वह उस मैच में वही कपड़े पहनते । मैने उस बैग को ड्रेसिंग रूम में रखा ।’’

मैच के बाद आधिकारिक प्रसारक से बात करते हुए कृणाल फफक पड़े जिसके बाद हार्दिक ने उन्हें संभाला ।

कृणाल ने हार्दिक से कहा ,‘‘ मैने यहां तक आने के लिये बहुत मेहनत की है । सिर्फ खेल ही नहीं बल्कि खुराक, फिटनेस सब कुछ और यह सब उनकी वजह से हुआ । उनका आशीर्वाद हमारे साथ है । मेरे और तुम्हारे लिये यह बेहद भावुक पल है । मुझे भारतीय टीम की कैप तुमसे मिली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Krunal Pandya brought father's bag to dressing room

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे