क्रेजचिकोवा और राम ने तीन साल में दूसरा आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता

By भाषा | Updated: February 20, 2021 22:29 IST2021-02-20T22:29:06+5:302021-02-20T22:29:06+5:30

Krejchikova and Ram win second Australian Open title in three years | क्रेजचिकोवा और राम ने तीन साल में दूसरा आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता

क्रेजचिकोवा और राम ने तीन साल में दूसरा आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता

मेलबर्न, 20 फरवरी (एपी) बारबोरा क्रेजचिकोवा और राजीव राम की जोड़ी ने शनिवार को आस्ट्रेलियाई ओपन का मिश्रित युगल खिताब अपने नाम किया। इस मिश्रित युगल जोड़ी ने 2019 में भी यहां ट्राफी हासिल की थी।

क्रेजचिकोवा की यह लगातार तीसरी ट्राफी है।

उन्होंने और राम ने मिश्रित युगल फाइनल में मैट इबडन ओर सैम स्टोसुर की आस्ट्रेलिया की वाइल्ड कार्डधारी जोड़ी को 6-1 6-4 से शिकस्त दी।

क्रेजचिकोवा ने पहला आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब राम के साथ दो साल पहले जीता था। उसके बाद उन्होंने क्रोएशिया के निकोला मेकटिच के साथ पिछले साल यह ट्राफी हासिल की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Krejchikova and Ram win second Australian Open title in three years

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे