डूरंड कप पर कोविड का कहर, आर्मी रेड हटा, एफसी बेंगलुरू सेमीफाइनल में

By भाषा | Updated: September 23, 2021 15:02 IST2021-09-23T15:02:15+5:302021-09-23T15:02:15+5:30

Kovid havoc on Durand Cup, Army raid removed, FC Bangalore in semi-finals | डूरंड कप पर कोविड का कहर, आर्मी रेड हटा, एफसी बेंगलुरू सेमीफाइनल में

डूरंड कप पर कोविड का कहर, आर्मी रेड हटा, एफसी बेंगलुरू सेमीफाइनल में

कोलकाता, 23 सितंबर कोविड-19 के कुछ मामले पाये जाने के कारण आर्मी रेड की टीम डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट से हट गयी जिससे एफसी बेंगलुरू की टीम मैदान पर उतरे बिना ही सेमीफाइनल में पहुंच गयी।

आयोजकों की गुरुवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार आर्मी रेड टीम में कोविड-19 के कुछ पॉजिटिव मामले पाये गये जिसके कारण उसका शुक्रवार को एफसी बेंगलुरू के खिलाफ कल्याणी स्टेडियम में होने वाला क्वार्टर फाइनल मैच रद्द कर दिया गया।

बयान में कहा गया है, ‘‘आर्मी रेड टीम ने टूर्नामेंट से हटने का निर्णय किया है जिसके परिणामस्वरूप एफसी बेंगलुरू की टीम बाइ मिलने से सेमीफाइनल में पहुंच गयी।’’

आयोजकों ने कहा, ‘‘सभी फैसले मुख्य रूप से खिलाड़ियों और अधिकारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिये गये जिससे कि टूर्नामेंट को जारी रखा जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid havoc on Durand Cup, Army raid removed, FC Bangalore in semi-finals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे