कोविड-19 के कारण जापान में लेवेन कप फुटबॉल का आयोजन टला

By भाषा | Updated: November 5, 2020 15:55 IST2020-11-05T15:55:46+5:302020-11-05T15:55:46+5:30

Kovid-19 postpones event of Leven Cup football in Japan | कोविड-19 के कारण जापान में लेवेन कप फुटबॉल का आयोजन टला

कोविड-19 के कारण जापान में लेवेन कप फुटबॉल का आयोजन टला

तोक्यो, पांच नवंबर (एपी) कोरोना वायरस के मामलों के कारण जापान में शनिवार को खेले जाने वाले लेवेन कप फुटबॉल फाइनल को स्थगित कर दिया गया।

जे-लीग के मुताबिक काशीवा रेयसोल क्लब में कोविड-19 के 10 मामले है जिसमें दो खिलाड़ी और आठ कर्मचारी शामिल हैं।

क्लब से संबंधित तीन अन्य लोग इस सप्ताह जांच में पहले ही कोविड-19 पॉजिटिव मिले है।

काशीवा और एफसी तोक्यो के बीच यह फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाना था। इसकी वैकल्पिक तिथि की घोषणा नहीं की गयी है।

जापान ने इस महामारी को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया है, जहां कोविड-19 से लगभग 1800 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: Kovid-19 postpones event of Leven Cup football in Japan

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे