पृथकवास के कड़े नियमों के कारण कोरिया आईएसएसएफ विश्व कप स्थगित
By भाषा | Updated: February 26, 2021 20:04 IST2021-02-26T20:04:23+5:302021-02-26T20:04:23+5:30

पृथकवास के कड़े नियमों के कारण कोरिया आईएसएसएफ विश्व कप स्थगित
नयी दिल्ली, 26 फरवरी कोरिया के चांगवोन में 16 से 27 अप्रैल के बीच होने वाले आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप को कोविड-19 महामारी को रोकने के लिये लगाये गये प्रतिबंधों के कारण स्थगित कर दिया गया है।
दक्षिण कोरिया के दो सप्ताह के अनिवार्य पृथकवास नियम के कारण पिछले सप्ताह भारतीय दल इस टूर्नामेंट से हट गया था।
अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) ने बयान में कहा, ‘‘कोरिया के चांगवोन में 16 से 27 अप्रैल 2021 के बीच होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप को स्थगित कर दिया गया है। कोरिया में 14 दिन का अनिवार्य पृथकवास का नियम समाप्त होने के बाद इसकी नयी तिथियों पर विचार किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।