कोच्चर ने प्ले आफ में लाहिड़ी को पछाड़कर जीव मिल्खा आमंत्रण टूर्नामेंट जीता

By भाषा | Updated: December 7, 2020 15:13 IST2020-12-07T15:13:02+5:302020-12-07T15:13:02+5:30

Kochhar defeats Lahiri in the play-off and wins Jeev Milkha Invitational Tournament | कोच्चर ने प्ले आफ में लाहिड़ी को पछाड़कर जीव मिल्खा आमंत्रण टूर्नामेंट जीता

कोच्चर ने प्ले आफ में लाहिड़ी को पछाड़कर जीव मिल्खा आमंत्रण टूर्नामेंट जीता

चंडीगढ़, सात दिसंबर करणदीप कोच्चर ने अपने घरेलू कोर्स पर जोरदार वापसी करते हुए प्ले आफ में अनिर्बान लाहिड़ी को हराकर जीव मिल्खा सिंह आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

खराब रोशनी के कारण टूर्नामेंट में एक दिन का इजाफा किया गया था जिससे यह सोमवार को खत्म हुआ।

स्थानीय दावेदार कोच्चर ने टूर्नामेंट की शुरुआत चार ओवर 76 के बेहद लचर प्रदर्शन के साथ की लेकिन अगले तीन दौर में 66, 67 और 68 के स्कोर के साथ उन्होंने जोरदार वापसी की। उनका और टूर्नामेंट में खिताब के प्रबल दावेदार लाहिड़ी दोनों का कुल स्कोर 11 अंडर 277 रहा जिससे मुकाबला प्ले आफ में खिंचा।

इक्कीस साल के कोच्चर (76-66-67-68) और लाहिड़ी (70-68-70-69) रविवार को पहले दो प्ले आफ होल के बाद बराबरी पर थे जिसके बाद खराब रोशनी के कारण टूर्नामेंट को एक दिन आगे बढ़ाया गया।

पीजीटीआई के इतिहास में यह पहला मौका है जब टूर्नामेंट में एक दिन जोड़ा गया।

कोच्चर का तीसरा खिताब और पेशेवर के रूप में पीजीटीआई पर दूसरा खिताब है।

इस जीत से कोच्चर को 24 लाख 24 हजार 750 रुपये मिले जिससे वह 33 लाख 50 हजार 680 रुपये की कुल इनामी राशि के साथ पीजीटीआई आर्डर आफ मेरिट में दूसरे से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kochhar defeats Lahiri in the play-off and wins Jeev Milkha Invitational Tournament

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे