लाइव न्यूज़ :

Khelo India Youth Games 2023: मध्य प्रदेश टीम ने मलखंब में 5 स्वर्ण और 4 रजत पदक पर किया कब्जा, बालिका में महाराष्ट्र और बालक वर्ग में एमपी ने मारी बाजी

By बृजेश परमार | Updated: February 10, 2023 20:01 IST

Khelo India Youth Games 2023: बालिका वर्ग में रोप में सिद्धि गुप्ता ने गोल्ड मेडल जीता। हैंगिंग में बालक वर्ग में कुंदन कछवाहा ने गोल्ड जीता।

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश ने अवार्ड सेरेमनी के दिन व्यक्तिगत प्रतियोगिता में दो गोल्ड जीते हैं।बालिका वर्ग में रोप में शुक्रवार को सिद्धि गुप्ता ने कुल 8 .70 का स्कोर बनाया।मध्य प्रदेश की ही पायल मनडा वालिया ने 8 .55 का स्कोर बनाकर सिल्वर मेडल जीता।

Khelo India Youth Games 2023: खेलो इंडिया खेलों के तहत 6 फरवरी से जारी मलखंब की प्रतियोगिता का शुक्रवार को चौथे दिन दोपहर में अवार्ड सेरेमनी के साथ समापन हुआ। मध्य प्रदेश ने अवार्ड सेरेमनी के दिन भी व्यक्तिगत प्रतियोगिता में दो गोल्ड जीते हैं।

बालिका वर्ग में रोप में सिद्धि गुप्ता ने गोल्ड मेडल जीता। हैंगिंग में बालक वर्ग में कुंदन कछवाहा ने गोल्ड जीता। इस तरह मलखंब में मध्य प्रदेश टीम ने 5 गोल्ड एवं 4 सिल्वर मेडल जीते हैं। बालिका वर्ग में रोप में शुक्रवार को सिद्धि गुप्ता ने कुल 8 .70 का स्कोर बनाया। मध्य प्रदेश की ही पायल मनडा वालिया ने 8 .55 का स्कोर बनाकर सिल्वर मेडल जीता।

महाराष्ट्र की समीक्षा विजय ने 8 .50 का स्कोर कर कांस्य पदक अपने नाम किया। बालक वर्ग में मध्य प्रदेश के कुंदन सिंह कछवाहा ने स्पर्धा हैंगिंग में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 8 .75 का स्कोर कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। महाराष्ट्र के रणवीर ने 8 . 60 का स्कोर कर सिल्वर मेडल जीता तथा महाराष्ट्र के शार्दुल ने 8.50 का स्कोर कर कांस्य पदक जीता।

स्पर्धा पोल में छत्तीसगढ़ के राकेश कुमार वारदा ने 8.85 का स्कोर कर गोल्ड मेडल जीता। मध्य प्रदेश के यतीन  कोरी ने 8 .75 का स्कोर कर सिल्वर मेडल जीता। छत्तीसगढ़ के मोनू नेताम ने 8 .70 का स्कोर कर कांस्य पदक जीता। पुरस्कार वितरण समारोह के साथ ही खेलो इंडिया यूथ गेम्स का समापन हुआ।

मलखंब टीम रेंकिंग बालक में प्रथम पुरस्कार मध्य प्रदेश, द्वितीय महाराष्ट्र और तृतीय पुरस्कार छत्तीसगढ़ को प्रदान किया गया। मलखंब टीम रेंकिंग बालिका में प्रथम पुरस्कार महाराष्ट्र, द्वितीय मध्य प्रदेश और तृतीय पुरस्कार छत्तीसगढ़ को प्राप्त हुआ। मलखंब टीम रेंकिंग बालक-बालिका संयुक्त में प्रथम पुरस्कार मध्य प्रदेश, द्वितीय महाराष्ट्र और तृतीय पुरस्कार छत्तीसगढ़ को प्राप्त हुआ।

बालक मलखंब पोल स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के राकेश कुमार वरदा को गोल्ड मेडल, मध्य प्रदेश के यतीन कोरी को सिल्वर और छत्तीसगढ़ के मोनू नेताम को ब्रांज मेडल प्राप्त हुआ। बालिका मलखंब पोल स्पर्धा में महाराष्ट्र की तनश्री सुरेश जाधव को गोल्ड मेडल, मध्य प्रदेश की सिद्धि गुप्ता को सिल्वर और तमिलनाड़ु की पवित्रा तथा महाराष्ट्र की समीक्षा विजय सुरडकर को ब्रांज मेडल प्राप्त हुआ।

मलखंब बालक इंडिविजुअल ऑलराउण्ड फायनल में गोल्ड मेडल मध्य प्रदेश के प्रणव कोरी, सिल्वर मेडल महाराष्ट्र के शारदुल वैशाली ऋषिकेश और ब्रांज मेडल छत्तीसगढ़ के राकेश कुमार वरदा को प्राप्त हुआ। मलखंब बालिका इंडिविजुअल ऑलराउण्ड फायनल स्पर्धा में महाराष्ट्र की समीक्षा विजय सुरडकर को गोल्ड मेडल, मध्य प्रदेश की सिद्धि गुप्ता को सिल्वर और महाराष्ट्र की तनश्री सुरेश जाधव को ब्रांज मेडल प्राप्त हुआ।

बालिका मलखंब रोप फायनल स्पर्धा में मध्य प्रदेश की सिद्धि गुप्ता को गोल्ड मेडल, मध्य प्रदेश की पायल मंदावलिया को सिल्वर और महाराष्ट्र की समीक्षा विजय सुरडकर को ब्रांज मेडल प्राप्त हुआ। बालक मलखंब रोप फायनल स्पर्धा में मध्य प्रदेश के देवेंद्र पाटीदार को गोल्ड मेडल, छत्तीसगढ़ के राकेश कुमार वरदा को सिल्वर और छत्तीसगढ़ के संतोष शोरी को ब्रांज मेडल प्राप्त हुआ।

हैंगिंग स्पर्धा में मध्य प्रदेश के कुंदन सिंह कछवाह ने गोल्ड मेडल, महाराष्ट्र के रणवीर ने सिल्वर और महाराष्ट्र के शारदुल ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया।इस अवसर पर खिलाड़ियों को खेलो इंडिया यूथ गेम्स का स्मृति चिन्ह और शुभंकर भी भेंट किये गये। पुरस्कार वितरण के पश्चात राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।

टॅग्स :खेलो इंडिया युवा खेलखेलो इंडियामध्य प्रदेशइंदौरउज्जैनKhelo India Kheloखेलो इंडिया स्कूल गेम्स
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतसरदार सरोवर विस्थापितों की जमीन पर हाईकोर्ट की सख्ती, रजिस्ट्री के आदेश से सरकार पर 500 करोड़ से ज्यादा का बोझ

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

भारतमाताजी के अंतिम क्षणों में भी लोकतंत्र को चुना नीलू ने, अद्भुत उदाहरण पेश किया

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!