1756 करोड़ का खेलो इंडिया लॉन्च, कॉमनवेल्थ गेम्स की तर्ज पर होंगे ये खेल

By IANS | Updated: January 16, 2018 11:01 IST2018-01-16T11:00:44+5:302018-01-16T11:01:17+5:30

इन गेम्स का बजट 1756 करोड़ रुपये है। इनमें कॉमनवेल्थ गेम्स की तर्ज पर अंडर-17 स्कूली गेम्स होंगे।

Khelo India launched by sports minister Rajyavardhan Rathore | 1756 करोड़ का खेलो इंडिया लॉन्च, कॉमनवेल्थ गेम्स की तर्ज पर होंगे ये खेल

1756 करोड़ का खेलो इंडिया लॉन्च, कॉमनवेल्थ गेम्स की तर्ज पर होंगे ये खेल

खेलों में व्यापक प्रतिभागिता को बढ़ावा देने तथा उत्कृष्ठता का विकास करने के लिए युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने सोमवार को को एक समारोह में खेलो इंडिया स्कूल गेम्स-2018 के कार्यक्रम की घोषणा की। इसके साथ ही इस समारोह में 'खेलो इंडिया' एंथम को भी लॉन्च किया गया।

इसके साथ खेलो इंडिया स्कूल गेम्स का लोगो लॉन्च किया गया। इन गेम्स में 3500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इनमें से 1000 खिलाड़ी स्पॉन्सरशिप के लिए चुने जाएंगे। इन्हें 8 साल तक हर साल 5 लाख रुपये ट्रेनिंग के लिए दिए जाएंगे।

इन गेम्स का बजट 1756 करोड़ रुपये है। इनमें कॉमनवेल्थ गेम्स की तर्ज पर अंडर-17 स्कूली गेम्स होंगे। इसमें स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई), साईं और नेशनल फेडरेशन में खेले गए बच्चे ही शामिल किए गए हैं। नेशनल पोर्टल में अगर कोई टैलेंट दिखता है तो उसे भी इसमें जगह दी जाएगी।

खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के पहले संस्करण की शुरुआत 31 जनवरी से प्रारंभ होगा। स्टार स्पोर्ट्स इसका मुख्य प्रसारण साझेदार बना है। खिलाड़ियों की चयन समिति में अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्डी रहेंगे। चयनित खिलाड़ी की मॉनिटरिंग भी की जाएगी।

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 'खेलो इंडिया' एंथम का अनावरण किया। इस गीत की अवधारणा ओगिल्वी द्वारा तैयार की गई और इसे लुई बैंक ने तैयार किया। इसका निर्माण 'निवार्णा' द्वारा किया गया। स्टार इंडिया के प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता भी इस समारोह में मौजूद थे। 

खेलो इंडिया स्कूल गेम्स दिल्ली में जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, कर्णी सिंह शूटिंग रेंज और एसपीएम स्विमिंग कॉम्प्लेक्स जैसे कई स्थानों पर आयोजित होंगे। 

स्कूल गेम्स में 16 खेल विधाएं

तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, फुटबॉल, जिमनास्टिक्स, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, निशानेबाजी, तैराकी, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन एवं कुश्ती आदि शामिल हैं। इनमें से कबड्‌डी और खो-खो शामिल नहीं है। 

दिल्ली में 31 जनवरी को उद्घाटन

नई दिल्ली में 31 जनवरी, 2018 को शाम 5 बजे से इस कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा और स्टार स्पोर्ट्स-1, स्टार स्पोर्ट्स-1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स फस्र्ट और हॉटस्टार पर इसका सीधा प्रसारण होगा। इस कार्यक्रम का समापन 8 फरवरी, 2018 को होगा।

Web Title: Khelo India launched by sports minister Rajyavardhan Rathore

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे