सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा केरल

By भाषा | Updated: October 30, 2021 17:52 IST2021-10-30T17:52:28+5:302021-10-30T17:52:28+5:30

Kerala to host Senior Women's National Championship | सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा केरल

सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा केरल

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शनिवार को सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप के मेजबान के तौर पर मंजूरी दी जिसका आयोजन 25 नवंबर से नौ दिसंबर के बीच किया जाएगा।

एआईएफएफ की कार्यकारी समिति ने यह मंजूरी दी।

एआईएफएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘एआईएफएफ कार्यकारी समिति ने आगामी सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के आयोजन स्थल के रूप में केरल को मंजूरी दे दी है। समिति ने केरल राज्य सरकार की भारतीय फुटबॉल के विकास में सहयोग के लिये सराहना भी की।’’

यह चैंपियनशिप तीन स्थानों और पांच स्टेडियमों में आयोजित की जाएंगी।

कार्यकारी समिति ने भी ओडिशा और झारखंड के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि दोनों राज्य "अनुकरणीय समर्थन" प्रदान कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala to host Senior Women's National Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे