केरल की नजरें पहली जीत पर, हैदराबाद वापसी को बेताब

By भाषा | Updated: December 26, 2020 16:39 IST2020-12-26T16:39:11+5:302020-12-26T16:39:11+5:30

Kerala eyes on first win, Hyderabad desperate to return | केरल की नजरें पहली जीत पर, हैदराबाद वापसी को बेताब

केरल की नजरें पहली जीत पर, हैदराबाद वापसी को बेताब

बेम्बोलिम, 26 दिसंबर केरल ब्लास्टर्स इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को यहां जीएमसी स्टेडियम में जब हैदराबाद एफसी का सामना करेगा तो उसकी कोशिश सातवें सत्र की पहली जीत दर्ज करने पर होगी।

मौजूदा सत्र में दोनों टीमों ने अब तक छह-छह मैच खेले हैं। अंक तालिका में हैदराबाद सातवें नंबर पर है और उसके केरल से छह अंक ज्यादा है। केरल को अब तक तीन हार भी मिली है जबकि हैदराबाद को अपने पिछले मैच में मुम्बई सिटी से हार का सामना करना पड़ा था, जहां उसका अजेयक्रम थम गया था।

केरल की टीम रक्षापंक्ति के साथ आक्रमण करने के मामले में भी कमजोर रही है। कोच किबु विकुना को उम्मीद है कि उनकी टीम सुधार करेगी, लेकिन उन्हें पता है कि हैदराबाद के खिलाफ होने वाला यह मुकाबला आसान नहीं होगा।

विकुना ने कहा, ‘‘ हर मैच मुश्किल है। हैदराबाद की टीम अपने पिछले मैच (मुम्बई सिटी) में अच्छा खेले के बाद भी हार गयी। ऐसे में यह मुश्किल मैच होने वाला है, लेकिन हम अच्छी ट्रेनिंग कर रहे हैं। हम सुधार कर रहे हैं और कदम दर कदम आगे बढ़ रहे हैं। मुझे विश्वास है कि हम अच्छा मैच खेलेंगे।

हैदराबाद की टीम केरल की डिफेंस में सेंध लगाना चाहेगी क्योंकि इस सत्र में केरल का डिफेंस सबसे खराब चल रहा है। लेकिन कोच मैनुएल मारक्वेज की टीम हैदराबाद भी डिफेंस में संघर्ष कर रही है। टीम ने अब तक छह गोल खाए हैं और इनमें से उसने पांच गोल पिछले तीन मैच में खाएं हैं।

मारक्वेज ने कहा, ‘‘उनके (केरल) पास बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और हो सकता है कि वे हमसे ज्यादा अंक के हकदार हों। उनके पास गोलकीपर से लेकर फॉरवर्ड तक सभी शानदार खिलाड़ी हैं और कोच (विकुना) ने पिछले सत्र में आई-लीग जीता था। निश्चित रूप से यह बराबरी का मुकाबला होगा। देखते हैं क्या होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala eyes on first win, Hyderabad desperate to return

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे