केनिन फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में, स्वितोलिना उलटफेर का शिकार

By भाषा | Updated: June 5, 2021 19:56 IST2021-06-05T19:56:10+5:302021-06-05T19:56:10+5:30

Kenin in the fourth round of the French Open, Svitolina is the victim of upset | केनिन फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में, स्वितोलिना उलटफेर का शिकार

केनिन फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में, स्वितोलिना उलटफेर का शिकार

पेरिस, पांच जून (एपी) अमेरिका की सोफिया केनिन शनिवार को फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम मुकाबले में हमवतन जेसिका पेगुला को 4-6, 6-1, 6-4 से हराकर लगातार तीसरे साल रोलां गैरां के चौथे दौर में पहुंची जबकि पांचवी वरीय एलिना स्वितोलिना उलटफेर का शिकार हो गयीं।

चौथे नंबर की केनिन महिलाओं के ड्रा में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बची हैं। वह अक्टूबर में इगा स्वियातेक से हारकर उप विजेता रही थीं।

आस्ट्रेलियाई ओपन 2020 चैम्पियन केनिन ने 48 विनर लगाये जबकि पेगुला 18 बार ही ऐसा कर सकीं। केनिन ने 10 डबल फॉल्ट की और पांच बार उनकी सर्विस टूटी लेकिन अंत में अपने चार सर्विस गेम बचाकर जीत हासिल करने में सफल रहीं।

वहीं अमेरिका की पूर्व उप विजेता स्लोआने स्टीफंस ने 18वीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना मुचोवा को 6-3 7-5 से चौथे दौर में प्रवेश किया।

स्टीफंस 2018 रोलां गैरां के फाइनल में हार गयी थीं। उन्होंने एक साल पहले अमेरिकी ओपन में अपना एकमात्र ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था।

अब उनका सामना बारबरा क्रजेसिकोवा से होगा जिन्होंने पांचवीं वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना को 6-3 6-2 से हराकर उलटफेर किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kenin in the fourth round of the French Open, Svitolina is the victim of upset

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे