युवेंटस की सेरी ए में पहली जीत, एसी मिलान भी जीता

By भाषा | Updated: September 23, 2021 11:46 IST2021-09-23T11:46:27+5:302021-09-23T11:46:27+5:30

Juventus' first win in Serie A, AC Milan also won | युवेंटस की सेरी ए में पहली जीत, एसी मिलान भी जीता

युवेंटस की सेरी ए में पहली जीत, एसी मिलान भी जीता

रोम, 23 सितंबर (एपी) युवेंटस ने मोइज कीन, फेडरिको चीसा और मैथियास डि लिट के गोल की मदद से स्पेजिया को 3-2 से हराकर इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए के वर्तमान सत्र में पहली जीत दर्ज की।

कीन ने 28वें मिनट में गोल करके युवेंटस को बढ़त दिलायी लेकिन स्पेजिया के इमैनुएल गियासी ने 33वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया।

इसके बाद यानिस एंटिस्ते ने 49वें मिनट में स्पेजिया को 2-1 से आगे कर दिया। ऐसे में चीसा ने 66वें और मैथियास ने 72वें मिनट में गोल करके अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।

युवेंटस की पांच मैचों में यह पहली जीत है। उसके पांच अंक हैं तथा वह शीर्ष पर काबिज इंटर मिलान और एसी मिलान से आठ अंक पीछे है।

एसी मिलान ने एक अन्य मैच में ब्राहिम डियाज और थियो हर्नानडेज के दूसरे हाफ में किये गये गोल की बदौलत वेनेजिया पर 2-0 से जीत दर्ज की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Juventus' first win in Serie A, AC Milan also won

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे