Junior Women’s Hockey World Cup: भारत ने अमेरिका को सडन डेथ में 3 -2 से हराकर जूनियर महिला हॉकी विश्व कप में नौवां स्थान हासिल किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 10, 2023 02:36 PM2023-12-10T14:36:29+5:302023-12-10T14:37:17+5:30

Junior Women’s Hockey World Cup: रोमांस से भरे इस क्लासिफिकेशन मैच में भारत और अमेरिका ने निर्धारित समय में दो-दो गोल किए थे।

Junior Women’s Hockey World Cup India defeated America 3-2 in sudden death secured ninth place in classification match | Junior Women’s Hockey World Cup: भारत ने अमेरिका को सडन डेथ में 3 -2 से हराकर जूनियर महिला हॉकी विश्व कप में नौवां स्थान हासिल किया

file photo

Highlightsमैच सडन डेथ तक खिंच गया जिसमें माधुरी ने शानदार बचाव किया।रुताजा दादासो पिसल ने गोल करके भारत को जीत दिलाई।अमेरिका की तरफ से दोनों गोल कीर्स्टन थॉमासी (27वें औैर 53वें) ने किये।

Junior Women’s Hockey World Cup: गोलकीपर माधुरी किंडो के शानदार प्रदर्शन से भारत ने अमेरिका को सडन डेथ में 3 -2 से हराकर जूनियर महिला हॉकी विश्व कप में नौवां स्थान हासिल किया। रोमांस से भरे इस क्लासिफिकेशन मैच में भारत और अमेरिका ने निर्धारित समय में दो-दो गोल किए थे।

इसके बाद मैच सडन डेथ तक खिंच गया जिसमें माधुरी ने शानदार बचाव किया जबकि रुताजा दादासो पिसल ने गोल करके भारत को जीत दिलाई। निर्धारित समय में भारत की तरफ से मंजू चौरसिया (11वेंं) और सुनेलिता टोप्पो (57वें) ने एक-एक गोल किया, जबकि अमेरिका की तरफ से दोनों गोल कीर्स्टन थॉमासी (27वें औैर 53वें) ने किये।

पेनल्टी शूटआउट में दोनों टीम ने अपना पूरा कौशल दिखाया। भारत की तरफ से मुमताज और रुताजा ने पेनल्टी शूटआउट में गोल किए। रुताजा बाद में सडन डेथ में भी गोल करने में सफल रही। अमेरिका की तरफ से पेनल्टी शूट आउट में केटी डिक्सन और ओलिविया बेंट कोल ने गोल किये।

Web Title: Junior Women’s Hockey World Cup India defeated America 3-2 in sudden death secured ninth place in classification match

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे