गंगजी जापान टूर प्रतियोगिता में संयुक्त छठे स्थान पर

By भाषा | Updated: October 29, 2021 14:05 IST2021-10-29T14:05:32+5:302021-10-29T14:05:32+5:30

Joint sixth place in Gangji Japan Tour competition | गंगजी जापान टूर प्रतियोगिता में संयुक्त छठे स्थान पर

गंगजी जापान टूर प्रतियोगिता में संयुक्त छठे स्थान पर

तोक्यो, 29 अक्टूबर भारतीय गोल्फर राहिल गंगजी पहले दौर में 64 का स्कोर बनाने के बाद दूसरे दौर में 72 का कार्ड ही खेल पाये और वह जापान टूर की आईएसपीएस हांडा गास्तुन गोल्फ प्रतियोगिता में अभी संयुक्त छठे स्थान पर हैं।

जापान के युता इताके ने दो दौर में 65 और 68 का स्कोर बनाया और वह शीर्ष पर पहुंच गये हैं जबकि स्कॉट विन्सेंट (66-68) और तोमोया इकामुरा (68-66) संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं।

गंगजी का जापान टूर में यह चौथा वर्ष है और उन्हें अपना कार्ड बरकरार रखने के लिये आखिरी कुछ टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने पहले दौर में आठ बर्डी जमायी और इस बीच एक बोगी की।

दूसरे दौर में भी उन्होंने छह बर्डी बनायी लेकिन इस बीच तीन बोगी और दो डबल बोगी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Joint sixth place in Gangji Japan Tour competition

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे