जेके राष्ट्रीय रेसिंग चैंपियनशिप शुक्रवार से

By भाषा | Updated: December 10, 2020 17:00 IST2020-12-10T17:00:41+5:302020-12-10T17:00:41+5:30

JK National Racing Championship from Friday | जेके राष्ट्रीय रेसिंग चैंपियनशिप शुक्रवार से

जेके राष्ट्रीय रेसिंग चैंपियनशिप शुक्रवार से

कोयंबटूर, 10 दिसंबर जेके टायर एफएमएससीआई 23वीं राष्ट्रीय रेसिंग चैम्पियनशिप (जेकेएनआरसी) शुक्रवार से यहां के चेट्टीपलयम के कारी मोटर स्पीडवे में शुरू होगी।

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार आयोजकों ने इस वार्षिक आयोजन के दौरान कोरोना महामारी कारण कड़े दिशानिर्देश अपनाये हैं जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के होंगे। ऐसा खिलाड़ियों, टीमों, सहयोगी स्टाफ, आयोजकों और मीडिया की सुविधा को देखते हुए किया गया है।

जेके टायर मोटरस्पोटर्स के प्रमुख संजय शर्मा ने कहा, ‘‘हमने देश तथा दुनिया भर में पालन किए जा रहे सभी प्रोटोकॉल का अध्ययन किया और फिर खिलाड़ियों, टीमों, सहयोगी स्टाफ, आयोजकों और मीडिया की सुविधा को देखते हुए इन नियमों का सख्ती से पालन करने का फैसला किया। इस मुश्किल समय में हमें खुशी है कि हम एफएमएससीआई कैलेंडर की एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रतियोगिता का आयोजन करा पा रहे हैं। ’’

जेकेएनआरसी के इस सत्र में दो वर्गों में मुकाबले होंगे। पहला जेके फार्मूला एलजीबी 4 के तहत राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जबकि दूसरा जेके टायर नोवाइस कप होगा जिसमें युवा चालक हिस्सा लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JK National Racing Championship from Friday

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे