जेहान तीसरी रेस जीतकर एशियाई एफ थ्री चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर

By भाषा | Updated: February 7, 2021 19:43 IST2021-02-07T19:43:18+5:302021-02-07T19:43:18+5:30

Jehan wins third race and finishes second in Asian F3 Championship | जेहान तीसरी रेस जीतकर एशियाई एफ थ्री चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर

जेहान तीसरी रेस जीतकर एशियाई एफ थ्री चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर

अबुधाबी, सात फरवरी भारतीय रेसर जेहान दारूवाला ने रविवार को यहां फार्मूला थ्री एशियाई चैंपियनशिप के तीसरे दौर का अंत जीत के साथ किया जिससे वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

प्रत्येक रेसर को सप्ताहांत टायर के दो सेट का इस्तेमाल करने की इजाजत थी और जेहान ने अपने नए टायर सप्ताहांत की अंतिम रेस के लिए रखे।

मुंबई फाल्कन्स के लिए रेस करने वाले जेहान ने पोल पोजीशन से शुरुआत की थी और अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की।

फाल्कन्स के ही कुश मैनी भी आठवें स्थान पर रहे जिससे टीम ने अतिरिक्त अंक हासिल किए।

जेहान दूसरी रेस के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गए थे लेकिन इस जीत की बदौलत दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अब चैंपियनशिप में दो दौर में छह रेस बाकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jehan wins third race and finishes second in Asian F3 Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे