जापान के राजा नारुहितो कर सकते है तोक्यो ओलंपिक की शुरुआत की घोषणा: रिपोर्ट

By भाषा | Published: July 14, 2021 06:10 PM2021-07-14T18:10:26+5:302021-07-14T18:10:26+5:30

Japan's King Naruhito may announce the start of Tokyo Olympics: Report | जापान के राजा नारुहितो कर सकते है तोक्यो ओलंपिक की शुरुआत की घोषणा: रिपोर्ट

जापान के राजा नारुहितो कर सकते है तोक्यो ओलंपिक की शुरुआत की घोषणा: रिपोर्ट

तोक्यो, 14 जुलाई जापान के राजा नारुहितो के 23 जुलाई को तोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने की उम्मीद है और वह खेलों की शुरुआत की घोषणा कर सकते हैं।

एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

क्योदो समाचार एजेंसी ने इस मामले की जानकारी रख ने वाले एक अधिकारी के हवाले से बताया कि ओलंपिक का मेजबान देश उद्घाटन समारोह में राजा की मौजूदगी के लिए इंतजाम कर रहा है।

खबर के अनुसार नारुहिता शाही महल में मेहमान विदेशी प्रतिनिधियों से मिलने के लिए भी तैयार हैं।

खबर के अनुसार हालांकि शाही सदस्यों के अन्य स्पर्धाओं को देखने की संभावना नहीं है क्योंकि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए आयोजन समिति ने लगभग सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया है।

नारुहितो तोक्यो 2020 ओलंपिक और पैरालंपिक के मानद संरक्षक हैं। उनकी उम्र 61 साल है।

ओलंपिक चार्टर के अनुसार मेजबान देश का राष्ट्राध्यक्ष खेलों की शुरुआत की घोषणा करता है।

राजा नारुहितो ने इससे पहले ‘इम्पीरियल हाउसहोल्ड एजेंसी’ के ‘ग्रैंड स्टीवर्ड’ यासुहिको निशिमुरा के जरिए चिंता जताई थी कि तोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफा हो सकता है।

नारुहितो तीसरे राजा हैं जिन्होंने मानद संरक्षक की भूमिका स्वीकार की है। वह ओलंपिक और पैरालंपिक दोनों के लिए यह भूमिका निभाने वाले पहले राजा है।

नारुहितो के पिता राजा अकिहितो ने 1998 नगानो शीतकालीन खेलों की शुरुआत की घोषणा की थी जबकि उनके दादा राजा हिरोहितो ने 1964 तोक्यो ओलंपिक और 1972 सापोरो शीतकालीन ओलंपिक दोनों की शुरुआती की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Japan's King Naruhito may announce the start of Tokyo Olympics: Report

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे