जमशेदपुर हार से बची, केरला ब्लास्टर्स से बांटे अंक

By भाषा | Updated: January 27, 2021 22:03 IST2021-01-27T22:03:09+5:302021-01-27T22:03:09+5:30

Jamshedpur survived the defeat, distributing points from Kerala Blasters | जमशेदपुर हार से बची, केरला ब्लास्टर्स से बांटे अंक

जमशेदपुर हार से बची, केरला ब्लास्टर्स से बांटे अंक

बेम्बोलिम, 27 जनवरी जमशेदपुर एफसी और केरला ब्लास्टर्स के बीच बुधवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट का मैच गोलरहित ड्रा रहा।

जमशेदपुर एफसी की किस्मत अच्छी रही कि अंतिम 15 मिनट में तमाम अच्छे प्रयासों के बावजूद केरला ब्लास्टर्स उसके खिलाफ गोल नहीं कर सकी।

दोनों टीमों का यह 14वें दौर का मुकाबला था। दोनों का यह इस सत्र का पांचवां ड्रा रहा। दोनों के खाते में 15-15 अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण जमशेदपुर की टीम ब्लास्टर्स से एक स्थान ऊपर सातवें स्थान पर काबिज है। दोनों टीमों का यह लगातार दूसरा ड्रा है। दोनों टीमें एक-एक स्थान ऊपर पहुंच गई जबकि बेंगलुरू एफसी एक स्थान नीचे खिसक गया।

अंत के 10 मिनट में ब्लास्टर्स ने जितने हमले किए वे उसे कम से कम तीन गोल की बढ़त दिलाने के लिए काफी थे लेकिन गेंद कभी पोस्ट से और कभी साइडबार से टकराकर लौटती चली गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jamshedpur survived the defeat, distributing points from Kerala Blasters

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे