वास्को, 18 दिसंबर नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी को शुक्रवार को यहां जमशेदपुर एफसी के खिलाफ 0-1 की शिकस्त से इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में पहली हार का सामना करना पड़ा।
आईएसएल के 500वें मुकाबले में विजयी गोल जमशेदपुर के अनिकेत जाधव ने 53वें मिनट में दागा।
टीपी रहनेश ने दूसरे हॉफ में पेनल्टी पर शानदार बचाव किया जिससे जमशेदपुर की टीम नॉर्थईस्ट यूनाईटेड के खिलाफ अजेय अभियान बरकार रखने में सफल रही।
इस जीत से जमशेदपुर की टीम सात मैचों में 10 अंक के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।
नॉर्थईस्ट यूनाईटेड के भी सात मैचों में 10 अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण टीम चौथे स्थान पर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।