नई दिल्ली, 22 अप्रैल: भारत की चार महिला खिलाड़ियों ने सोमवार को बुडापेस्ट में चल रही आईटीटीएफ विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के मुख्य ड्रॉ में जगह बनायी। मनिका बत्रा को अपनी विश्व रैंकिंग के आधार पर पहले ही मुख्य ड्रॉ में जगह मिली हुई थी। अब उनके साथ सुचित्रा मुखर्जी, मधुरिका पाटकर और अर्चना कामथ भी महिला एकल के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में सफल रहीं जबकि एंथनी अमलराज और मानव ठक्कर पुरुष एकल के लिये क्वॉलिफाई करने से केवल एक जीत दूर हैं।
रविवार को पहले दौर के मैच जीतने के बाद भारत की इन तीनों खिलाड़ियों ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा। मधुरिका ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो की कैथरीन स्पाइसर को 11-3, 11-8, 11-3, 11-6 से, सुचित्रा ने स्विट्जरलैंड की राचेल मोरेट को 14-12, 12-10, 11-8, 11-9 से और अर्चना ने स्लोवाकिया की इवा ओडोरोवा को 4-11, 8-11, 11-9, 11-5, 11-6, 11-5 से हराया।
पुरुष क्वॉलिफाईंग दौर में अमलराज और मानव अपने अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहे लेकिन मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने के लिये उन्हें प्रारंभिक दौर में खेलना होगा। भारत के जी साथियान और अचंता शरत कमल अपनी बेहतर रैंकिंग के कारण पहले ही मुख्य ड्रॉ में स्थान पा चुके हैं।
मानव ने दूसरे दौर में आज अमेरिका के निकोलस टियो को 11-6, 11-9, 13-11, 12-14, 11-3 से हराकर अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया। पहले दौर में वाकओवर पाने वाले अमलराज ने ग्वाटेमाला के एलन गुटिरेज को आसानी से 11-6, 11-3, 11-6, 11-7 से पराजित किया।