अश्विन को बाहर रखना समझ से परे : वेंगसरकर

By भाषा | Updated: November 1, 2021 21:30 IST2021-11-01T21:30:59+5:302021-11-01T21:30:59+5:30

It's incomprehensible to keep Ashwin out: Vengsarkar | अश्विन को बाहर रखना समझ से परे : वेंगसरकर

अश्विन को बाहर रखना समझ से परे : वेंगसरकर

नयी दिल्ली, एक नवंबर भारत के पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच में खराब फॉर्म से जूझती भारतीय टीम को उन्होंने इस तरह कभी नहीं देखा । उन्होंने आर अश्विन को अंतिम एकादश से बार बार बाहर रखने की जांच की भी मांग की ।

वेंगसरकर ने न्यूजीलैंड के हाथों भारत की आठ विकेट से हार के एक दिन बाद कहा ,‘‘ टीम बिल्कुल फॉर्म में नहीं थी और खिलाड़ी थके हुए लग रहे थे । पता नहीं बायो बबल की थकान थी या कुछ और । मैने लंबे समय में खिलाड़ियों के ऐसे हाव भाव नहीं देखे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘यह बहुत खराब प्रदर्शन था।बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी । इस प्रारूप में पहली ही गेंद से अच्छा प्रदर्शन करना होता है।’’

पहले दो मैचों में भारत ने दो स्पिनरों के रूप में वरूण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा को शामिल करके अश्विन को बाहर रखा ।

वेंगसरकर ने कहा ,‘‘अश्विन को बार बार बाहर क्यो किया जा रहा है । यह जांच का विषय है । वह हर प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है और 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुका है । वह सबसे सीनियर स्पिनर है और उसे ही नहीं चुना जा रहा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरी समझ में नहीं आ रहा । उसने इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में भी एक भी मैच नहीं खेला । उसे चुना ही क्यो गया फिर । यह मेरे लिये रहस्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It's incomprehensible to keep Ashwin out: Vengsarkar

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे