इटली ने यूरो 2020 अभ्यास मैच में सैन मैरिनो को 7-0 से हराया

By भाषा | Updated: May 29, 2021 15:40 IST2021-05-29T15:40:26+5:302021-05-29T15:40:26+5:30

Italy beat San Marino 7-0 in Euro 2020 practice match | इटली ने यूरो 2020 अभ्यास मैच में सैन मैरिनो को 7-0 से हराया

इटली ने यूरो 2020 अभ्यास मैच में सैन मैरिनो को 7-0 से हराया

कैगलियारी, 29 मई (एपी) फेडेरिको बर्नार्डेस्की ने एक गोल करने के साथी खिलाड़ियों के लिए दो बेहतरीन मौके बनाये जिससे इटली ने यूरोपीय चैम्पियनशिप के अभ्यास मैच में सैन मैरिनो पर 7-0 की जीत दर्ज की।

यूरो 2020 के लिए टीम के 26 खिलाड़ियों के चयन से पहले इटली के कोच रॉबर्टो मैनसिनी ने इस मुकाबले में ज्यादातर रिजर्व खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया।

बर्नार्डेस्की ने टीम में जगह पाने की मजबूत दावेदारी पेश करते हुए लंबी दूरी से 31वें मिनट में गोल किया। उन्होंने इसके बाद आंद्रे बेलोट्टी और मातेओ पेस्सिना के लिए मौके बनाये।

सैन मैरिनो की टीम फीफा रैंकिंग में 210वें (आखिरी) स्थान पर है।

इटली की टीम पिछले 26 मैचों से अजेय है और टीम के इतिहास में यह दूसरा सबसे अच्छा रिकार्ड है। विट्टोरियो पोजो की अगुवाई में इटली 1935 से 1939 तक लगतार 30 मैचों में अजेय रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Italy beat San Marino 7-0 in Euro 2020 practice match

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे