उसे आहत होते देखना दुखदायी था: रूट ने यॉर्कशर के साथ खिलाड़ी अजीम रफीक के बारे में कहा

By भाषा | Updated: August 23, 2021 21:05 IST2021-08-23T21:05:25+5:302021-08-23T21:05:25+5:30

It was sad to see him hurt: Root on Yorkshire player Azim Rafiq | उसे आहत होते देखना दुखदायी था: रूट ने यॉर्कशर के साथ खिलाड़ी अजीम रफीक के बारे में कहा

उसे आहत होते देखना दुखदायी था: रूट ने यॉर्कशर के साथ खिलाड़ी अजीम रफीक के बारे में कहा

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने सोमवार को कहा कि वह यॉर्कशर टीम के पूर्व साथी खिलाड़ी अजीम रफीक के क्रिकेट क्लब में ‘संस्थागत नस्लवाद’ का सामना करने के आरोपों से ‘दुखी’ है। उन्होंने ऐसे मामलों से बचने के लिए सभी हितधारकों से अधिक जागरूकता फैलाने का आग्रह किया। इंग्लैंड अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान रफीक ने पिछले साल एक साक्षात्कार में कहा था कि यॉर्कशर की तरफ से 2008-2017 के बीच खेलते हुए वे खुद को बाहरी महसूस करते थे।क्लब ने पिछले सप्ताह एक माफीनामा जारी करते हुए कहा था कि रफीक ‘अनुचित व्यवहार का शिकार’ बने थे।रूट ने कहा कि खेल में नस्लवाद को दूर करने के लिए अभी बहुत काम करना बाकी है।उन्होंने कहा, ‘‘ मैं वास्तव में उस रिपोर्ट पर बहुत अधिक अटकलें या टिप्पणी नहीं कर सकता जो मैंने नहीं देखी है, लेकिन टीम के पूर्व साथी और दोस्त के रूप में उसे आहत होते देखना मेरे लिए मुश्किल है।’’उन्होंने कहा, ‘‘ और मुझे लगता है कि किसी भी चीज से अधिक, यह दर्शाता है कि खेल के रूप में हमें अभी भी बहुत काम करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It was sad to see him hurt: Root on Yorkshire player Azim Rafiq

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे