शूटिंग: ISSF वर्ल्ड कप में रिजवी ने जीता सिल्वर, भारत का खाता खुला

By भाषा | Published: April 24, 2018 04:02 PM2018-04-24T16:02:20+5:302018-04-24T16:02:20+5:30

जीतू और मिथारवल को हालांकि निराशा हाथ लगी और दोनों ही फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे।

issf world cup Shahzar rizvi wins silver medal opens indias account | शूटिंग: ISSF वर्ल्ड कप में रिजवी ने जीता सिल्वर, भारत का खाता खुला

Shahzar rizvi

चांगवोन (दक्षिण कोरिया), 24 अप्रैल: शहजार रिजवी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक के साथ यहां चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में भारत के लिए पहला पदक जीता। मार्च में मैक्सिको में हुए आईएसएसएफ विश्व कप में पहली बार हिस्सा लेते हुए स्वर्ण पदक जीतने वाले रिजवी इस बार सिर्फ 0.2 अंक से सोने का तमगा जीतने से चूक गए। उन्होंने कड़े मुकाबले में 239 .8 अंक के साथ रजत पदक अपने नाम किया।

रूस के आर्तेम चेर्नोसोव ने 240 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। ब्रॉन्ज मेडल बुल्गारिया के समुइल दोनकोव ने जीता जिन्होंने 217.1 अंक हासिल किए। पहले दो दिन भारतीय निशानेबाज कोई पदक नहीं जीत पाए थे जिसके बाद आज भारत को पदक दिलाने का दारोमदार रिजवी के अलावा राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं जीतू राय और ओम प्रकाश मिथारवल पर था। रिज्वी ने क्वालीफाइंग में 582 अंक के साथ छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई।

जीतू और मिथारवल को हालांकि निराशा हाथ लगी और दोनों ही फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे। मिथारवल 581 अंक के साथ 11वें जबकि जीतू 575 अंक के साथ 38वें स्थान पर रहे।

Web Title: issf world cup Shahzar rizvi wins silver medal opens indias account

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे