आईएसएल के दूसरे चरण का कार्यक्रम जारी किया

By भाषा | Updated: January 2, 2021 18:12 IST2021-01-02T18:12:52+5:302021-01-02T18:12:52+5:30

ISL's second phase program released | आईएसएल के दूसरे चरण का कार्यक्रम जारी किया

आईएसएल के दूसरे चरण का कार्यक्रम जारी किया

मडगांव, दो जनवरी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें सत्र के दूसरे चरण के कार्यक्रम की घोषणा की जिसमें एटीके मोहन बागान और एससी ईस्ट बंगाल के बीच कोलकाता डर्बी का दूसरा चरण 19 फरवरी को खेला जाएगा।

लीग के सातवें सत्र का दूसरा चरण 12 जनवरी को तिलक मैदान स्टेडियम में बेंगलुरू एफसी और नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी के बीच मुकाबले से शुरू होगा।

एटीके मोहन बागान की टीम सत्र का अंतिम लीग मुकाबला भी खेलेगी जो मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ 28 फरवरी को होगा।

लीग के बाकी बचे 55 मुकाबलों के दौरान सात दिन रविवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे।

एटीके मोहन बागान की टीम अभी अंक तालिका में शीर्ष पर है जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद मुंबई सिटी एफसी से उसे कड़ी टक्कर मिल रही है।

प्ले आफ और फाइनल के कार्यक्रम और स्थल की घोषणा बाद में की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ISL's second phase program released

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे