ईरान की एकमात्र महिला ओलंपिक मेडल विजेता ने छोड़ा देश, कहा, 'मैं करोड़ों पीड़ित महिलाओं में से एक'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 12, 2020 10:14 AM2020-01-12T10:14:44+5:302020-01-12T10:15:58+5:30

Kimia Alizadeh: ईरान की एकमात्र ओलंपिक मेडल विजेता अलीजादेह ने देश के सिस्टम को अन्यायपूर्ण बताते हुए की हमेशा के लिए ईरान छोड़ने की घोषणा

Iran only female Olympic medallist Kimia Alizadeh leaves country | ईरान की एकमात्र महिला ओलंपिक मेडल विजेता ने छोड़ा देश, कहा, 'मैं करोड़ों पीड़ित महिलाओं में से एक'

ईरान की एकमात्र ओलंपिक मेडल विजेता ने की देश छोड़ने की घोषणा

Highlightsअलीजादेह ने 2016 रियो ओलंपिक में ताइक्वांडो में ईरान के लिए जीता था ब्रॉन्ज मेडलअलीजादेह ने अपने देश छोड़ने के पीछे ईरान के अन्यायपूर्ण और पाखंडी सिस्टम को जिम्मेदार ठहराया

ईरान की एकमात्र महिला ओलंपिक मेडल विजेता कीमिया अलीजादेह (Kimia Alizadeh) ने शनिवार को घोषणा की उन्होंने हमेशा के लिए अपना देश छोड़ दिया है। इस एथलीट ने इसके लिए सिस्टम के 'पाखंड' का हवाला देते हुए कहा कि वह एथलीटों का राजनीतिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करते हुए उनका शोषण करता है।

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, अलीजादेह ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, 'क्या मुझे हैलो, गुडबाय या शोक से शुरुआत करनी चाहिए?' 

अलीजादेह की ये खबर ईरान द्वारा ये स्वीकार किए जाने के बीच आई है कि उसने मानवीय भूल के तहत यूक्रेन के एक यात्री विमान को मार गिराया था, जिसमें सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई थी। 

अलीजादेह ने 2016 रियो ओलंपिक में ताइक्वांडो में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। उन्होंने इस्लामिक गणराज्य में अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न का आरोप लगाया।

अलीजादेह ने ईरानी सिस्टम को पाखंडी और अन्यायी करार दिया

अलीजादेह ने ईरान के राजनीतिक सिस्टम की 'पाखंड', 'झूठ बोलने', 'अन्याय' और 'चापलूसी' के लिए आलोचना करते हुए कहा कि वह केवल ताइक्वॉन्डो, सुरक्षा और एक खुशहाल और स्वस्थ जिंदगी चाहती थीं।'

अलीजादेह ने लिखा, 'मैं ईरान की करोड़ पीड़ित महिलाओं में से एक'

21 वर्षीय अलीजादेह ने अपनी पोस्ट में कहा, 'मैं ईरान की उन करोड़ों पीड़ित महिलाओं में से एक हूं, जिनके साथ ये वर्षों से खेल रहे हैं।'

हिजाब का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'उन्होंने जो भी कहा, मैंने वो पहना।' ईरान में सभी महिलाओं के लिए सार्वजनिक जगहों पर हिजाब पहनना अनिवार्य है। अलीजादेह ने कहा, 'मैंने वह सब दोहराया, जो उन्होंने मुझसे कहा। लेकिन इनमें से उन्हें किसी भी चीज की परवाह नहीं थी।'

बिना ये जानकारी दिए कि वह कहां हैं, अलीजादेह ने कहा, 'किसी ने मुझे यूरोप आने के लिए आमंत्रित नहीं किया।'

अलीजादेह के 2020 ओलंपिक में नीदरलैंड्स से खेलने की खबर

गुरुवार को अलीजादेह के गायब होने की खबर ने ईरान को हिलाकर रख दिया था। ईरानी सांसद अब्दोलकरीम हौसनजादेह ने अयोग्य अधिकारियों पर ईरान के लोगों को देश छोड़कर भागने की इजाजत देने का आरोप लगाते हुए सरकार से इसका जवाब मांगा था।

”अर्धसरकारी न्यूज एजेंसी ISNA ने गुरुवार को एक रिपोर्ट छापी थी, जिसमें लिखा था, 'ईरान के ताइक्वांडो के लिए झटका। कीमिया अलीजादेह नीदरलैंड्स पलायन कर गई हैं।'

ISNA ने लिखा कि उसका मानना है कि अलीजादेह नीदरलैंड्स में ट्रेनिंग कर रही हैं और उन्हें 2020 टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने की उम्मीद है, लेकिन ईरानी झंडे तले नहीं।

अपनी योजनाओं के बारे में कुछ भी बताए बिना अलीजादेह ने लिखा, 'प्यारे ईरानी लोगों, मैं जहां भी रहूं, हमेशा ईरानी की बच्ची रहूंगी।'

Web Title: Iran only female Olympic medallist Kimia Alizadeh leaves country

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Iranईरान