आईओसी के कार्य बल का वादा, तोक्यो में कोई विवादास्पद फैसला नहीं होगा

By भाषा | Updated: July 23, 2021 14:15 IST2021-07-23T14:15:07+5:302021-07-23T14:15:07+5:30

IOC task force promises no controversial decision in Tokyo | आईओसी के कार्य बल का वादा, तोक्यो में कोई विवादास्पद फैसला नहीं होगा

आईओसी के कार्य बल का वादा, तोक्यो में कोई विवादास्पद फैसला नहीं होगा

तोक्यो, 23 जुलाई अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्य बल ने शुक्रवार को वादा किया कि तोक्यो ओलंपिक की मुक्केबाजी स्पर्धा में कोई विवाद नहीं होगा।

उन्होंने साथ ही रैफरी और जजों को चेतवानी दी कि किसी भी मुक्केबाज के खिलाफ ‘एक भी गलत फैसला’ खेल के भविष्य को ‘अंधकारमय’ बना देगा।

वर्ष 2016 ओलंपिक में जजों के फैसलों पर विवाद के बाद ओलंपिक की मुक्केबाजी स्पर्धा में विश्वसनीयता की जिम्मेदारी आईओसी कार्य बल को सौंपी गयी।

आईओसी के खेल निदेशक किट मैककोनेल, मुक्केबाजी कार्य बल (बीटीएफ) अध्यक्ष वाटानाबे मोरिनारी और बीटीएफ प्रमुख लेनी एबे ने मुक्केबाजी स्पर्धाओं के शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित किया।

मुक्केबाजी स्पर्धा में 81 देशों के 289 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं जिसमें नौ भारतीय भी हैं।

मोरिनारी ने कहा, ‘‘जब मैं रैफरी और जजों की बैठक में जाऊंगा तो मैं उन्हें कहूंगा कि मुक्केबाजी के भविष्य के लिये अगर वे एक भी गलत फैसला करते हैं तो यह अंधकारमय हो जायेगा। अगर वे सही फैसले करते हैं तो मुक्केबाजी के भविष्य के लिये मैं उनका समर्थन करूंगा। ’’

आईओसी ने जब अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) को निलंबित कर दिया था तब बीटीएफ ने 2019 में खेल की जिम्मेदारी संभाली थी।

रियो ओलंपिक के बाद 36 रैफरी और जजों को संदेहास्पद फैसलों के लिये निलंबित कर दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IOC task force promises no controversial decision in Tokyo

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे