पहले आईएसएसएफ प्रेसिडेंट्स कप में खेलेगी भारत की सात सदस्यीय निशानेबाजी टीम

By भाषा | Updated: November 4, 2021 15:48 IST2021-11-04T15:48:09+5:302021-11-04T15:48:09+5:30

India's seven-member shooting team will play in the first ISSF President's Cup | पहले आईएसएसएफ प्रेसिडेंट्स कप में खेलेगी भारत की सात सदस्यीय निशानेबाजी टीम

पहले आईएसएसएफ प्रेसिडेंट्स कप में खेलेगी भारत की सात सदस्यीय निशानेबाजी टीम

व्रोक्लॉ, चार नवंबर भारत की सात सदस्यीय टीम पहले आईएसएसएफ प्रेसिडेंट्स कप में भाग लेगी जो तोक्यो ओलंपिक के बाद सौरभ चौधरी और मनु भाकर जैसे युवा निशानेबाजों का पहला सीनियर टूर्नामेंट होगा ।

ओलंपिक के बाद विश्व रैंकिंग के आधार पर राइफल और पिस्टल व्यक्तिगत वर्ग में शीर्ष 12 निशानेबाजों को आमंत्रित किया गया है । इसमें विजेताओं को गोल्डन टारगेट और वर्ष के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज के खिताब भी मिलेंगे ।

चौधरी और भाकर के अलावा अभिषेक वर्मा, यशस्विनी देसवाल, राही सरनोबत, चिंकी यादव और अंजुम मुद्गिल भी इसमें भाग लेंगे । राष्ट्रीय कोच समरेश जंग और दीपाली देशपांडे उनके साथ जायेंगे ।

ऐश्वर्य तोमर को भी न्यौता मिला है लेकिन उनके कोच की सलाह पर फिटनेस कारणों से भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने उन्हें नहीं भेजने का फैसला किया है ।

चौधरी और वर्मा पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में भारतीय चुनौती पेश करेंगे जबकि भाकर और देसवाल महिला वर्ग में उतरेंगी । अंजुम महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में भाग लेगी ।

महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में सरनोबत, भाकर और यादव खेलेंगी ।

टूर्नामेंट में विजेता को 15000 डॉलर, उपविजेता को 12000 डॉलर दिये जायेंगे । वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाले को 10000 डॉलर मिलेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India's seven-member shooting team will play in the first ISSF President's Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे