भारतीय पहलवान तनु और प्रिया बने कैडेट विश्व चैम्पियन

By भाषा | Published: July 23, 2021 06:19 AM2021-07-23T06:19:22+5:302021-07-23T06:19:22+5:30

Indian wrestlers Tanu and Priya become cadet world champions | भारतीय पहलवान तनु और प्रिया बने कैडेट विश्व चैम्पियन

भारतीय पहलवान तनु और प्रिया बने कैडेट विश्व चैम्पियन

बुडापेस्ट, 23 जुलाई भारत की युवा पहलवान तनु और प्रिया विश्व चैम्पियन बन गए जिन्होंने कैडेट विश्व चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता ।

तनु ने कल देर रात हुए मुकाबले में एक भी अंक नहीं गंवाते हुए 43 किलोवर्ग में खिताब अपने नाम किया । उसने फाइनल में बेलारूस की वालेरिया मिकिसिच को मात दी ।

प्रिया ने 73 किलोवर्ग में बेलारूस की सेनिया पाटापोविच को 5 . 0 से हराकर खिताब जीता ।

अमन गुलिया (48 किलो) और सागर जगलान (80 किलो) ने पुरूष वर्ग में खिताब जीते । भारत ने पहली बार इस टूर्नामेंट में टीम चैम्पियनशिप अपने नाम की ।

वर्षा ने 65 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता ।

भारत 147 अंक लेकर अमेरिका (143) और रूस (140) से आगे रहा ।

भारत की कोमल शनिवार को विश्व खिताब की दौड़ में होगी जिसने बेलारूस की स्वियातलाना कातेंका को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराकर 46 किलो के फाइनल में प्रवेश किया । उनका सामना अजरबैजान की रूजाना मामादोवा से होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian wrestlers Tanu and Priya become cadet world champions

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे