आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, मेघना और रेणुका नए चेहरे

By भाषा | Published: August 24, 2021 08:53 PM2021-08-24T20:53:49+5:302021-08-24T20:53:49+5:30

Indian women's team announced for Australia tour, Meghna and Renuka new faces | आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, मेघना और रेणुका नए चेहरे

आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, मेघना और रेणुका नए चेहरे

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट और सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए महिला टीम का चयन किया जिसमें तेज गेंदबाजों मेघना सिंह और रेणुका सिंह ठाकुर को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली जबकि बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ की टीम में वापसी हुई।भारतीय टीम तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय, एक दिन रात्रि टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने के लिए 29 अगस्त को आस्ट्रेलिया रवाना होगी।चयनकर्ताओं ने अप्रैल में सीनियर एक दिवसीय ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन के बाद 27 साल की मेघना और 25 साल की रेणुका को टीम में जगह दी है।दायें हाथ की तेज गेंदबाज मेघना ने रेलवे के लिए पांच विकेट चटकाए थे जबकि रेणुका ने टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश के लिए नौ विकेट हासिल किए।बायें हाथ की बल्लेबाज यस्तिका भाटिया को तीनों टीमों में जगह मिली है लेकिन प्रिया पूनिया और इंद्राणी रॉय को बाहर कर दिया गया है।घुटने की चोट से उबरने और कोविड-19 से भी संक्रमित होने के कारण इंग्लैंड दौरे के लिए अनुभवी स्पिनर राजेश्वरी के नाम पर विचार नहीं किया गया था।चयनकर्ताओं ने मिताली राज की अगुआई में एकमात्र टेस्ट और एक दिवसीय श्रृंखला के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की जबकि टी20 श्रृंखला के लिए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम घोषित की गई।दौरे की शुरुआत एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के साथ होगी जिसका पहला मुकाबला नॉर्थ सिडनी ओवल में 19 सितंबर को होगा जबकि दूसरा और तीसरा मैच जंक्शन ओवल में क्रमश: 22 और 24 सितंबर को खेला जाएगा।पर्थ इसके बाद 30 सितंबर से गुलाबी गेंद के एकमात्र टेस्ट की मेजबानी करेगा जिसके बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले नॉर्थ सिडनी ओवल में सात, नौ और 11 अक्टूबर को खेले जाएंगे।दौरे से पहले भारतीय खिलाड़ी बेंगलुरू में ट्रेनिंग कर रहे हैं। आस्ट्रेलिया पहुंचने पर टीम को 14 दिन के पृथकवास से गुजरना होगा।अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले एक दिवसीय विश्व कप की तैयारी के लिहाज से यह टूर्नामेंट भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है।एकमात्र टेस्ट और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए भारतीय महिला टीम: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, पूनम राउत, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यस्तिका भाटिया, तानिया भाटिया, शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष और एकता बिष्ट।भारतीय महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यस्तिका भाटिया, शिखा पांडे, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष, हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और रेणुका सिंह ठाकुर।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian women's team announced for Australia tour, Meghna and Renuka new faces

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे