भारतीय महिला फुटबॉल टीम मंगलवार से गोवा में ट्रेनिंग शुरू करेगी

By भाषा | Published: November 30, 2020 02:22 PM2020-11-30T14:22:09+5:302020-11-30T14:22:09+5:30

Indian women's football team will start training in Goa from Tuesday | भारतीय महिला फुटबॉल टीम मंगलवार से गोवा में ट्रेनिंग शुरू करेगी

भारतीय महिला फुटबॉल टीम मंगलवार से गोवा में ट्रेनिंग शुरू करेगी

नयी दिल्ली, 30 नवंबर भारतीय महिला फुटबॉल टीम कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बाद अपना पहला ट्रेनिंग शिविर मंगलवार से गोवा में राष्ट्रीय कोच मेमोल रॉकी के मार्गदर्शन में शुरू करेगी जो कोविड-19 महामारी के लिये एआईएफएफ द्वारा निर्धारित किये गये कड़े जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कराया जायेगा।

भारतीय महिला टीम का नौ महीनों में यह पहला शिविर होगा। इसमें अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अनुसार टीम के डॉक्टर शेरविन शेरीफ द्वारा बनायी गयी मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन किया जायेगा।

महिला कोच रॉकी ने कहा कि टीम ट्रेनिंग बहाल करने को लेकर उत्साहित है क्योंकि उसकी निगाहें 2022 में एएफसी एशिया कप की तैयारियों पर लगी हैं।

रॉकी ने एआईएफएफ डॉट कॉम से कहा, ‘‘एएफसी महिला एशिया कप बड़ा टूर्नामेंट है जिसमें भारतीय महिला सीनियर राष्ट्रीय टीम खेलेगी। हम ओलंपिक क्वालीफायर में खेले थे लेकिन एएफसी महिला एशिया कप बिलकुल अलग तरह का मुकाबला है। ’’

गोवा पहुंचने के बाद खिलाड़ियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जायेगा और अगर यह नेगेटिव आता है तो उन्हें सात दिन तक पृथकवास में रखा जायेगा। पृथकवास के बाद उनका आठवें दिन आरटी-पीसीआर परीक्षण कराया जायेगा, जिसके बाद खिलाड़ी ट्रेनिंग शुरू कर पायेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian women's football team will start training in Goa from Tuesday

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे