इंडियन वेल्स टेनिस : दिमित्रोव ने मेदवेदेव को हराया

By भाषा | Updated: October 14, 2021 10:11 IST2021-10-14T10:11:58+5:302021-10-14T10:11:58+5:30

Indian Wells Tennis: Dimitrov beat Medvedev | इंडियन वेल्स टेनिस : दिमित्रोव ने मेदवेदेव को हराया

इंडियन वेल्स टेनिस : दिमित्रोव ने मेदवेदेव को हराया

इंडियन वेल्स, 14 अक्टूबर (एपी) ग्रिगोर दिमित्रोव ने बीएनपी परीबस ओपन के चौथे दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव को 4 . 6, 6 . 4, 6 . 3 से हराकर उलटफेरों का सिलसिला जारी रखा ।

इसके साथ ही इस एटीपी . डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में महिला पुरूष दोनों वर्गों में शीर्ष दो खिलाड़ी बाहर हो चुकेहैं । कैरोलिना प्लिसकोवा तीसरे दौर में हार गई जबकि दूसरे नंबर की खिलाड़ी इगा स्वियातेक को चौथे दौर में पराजय झेलनी पड़ी ।

इस साल पांचवां खिताब जीतने की कोशिश में जुटे अमेरिकी ओपन चैम्पियन मेदवेदेव ने पहला सेट जीतने के बावजूद मैच गंवा दिया । दूसरी ओर 23वीं रैंकिंग वाले दिमित्रोव ने 2016 के बाद पहली बार शीर्ष दो में से किसी खिलाड़ी को हराया है । तब उन्होंने एंडी मर्रे को मियामी में मात दी थी ।

दिमित्रोव पहली बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं जहां उनका सामना आठवीं रैकिंग वाले हुबर्ट हुरकाज से होगा जिन्होंने 19वीं वरीयता प्राप्त एशियन कारात्सेव को 6 . 1, 6 . 3 से हराया ।

महिला वर्ग में दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका ने अमेरिका की जेसिका पेगुला को 6 . 4, 6 . 2 से मात दी । अब उनका सामना येलेना ओस्टापेंको और अमेरिका की शेल्बी रोजर्स के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा ।

वहीं 11वीं रैंकिंग वाले डिएगो श्वार्त्जमैन, 21वीं रैंकिंग वाले कैमरन नॉरी, 29वीं रैंकिंग प्राप्त निकोलोज बी और अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Wells Tennis: Dimitrov beat Medvedev

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे