लाइव न्यूज़ :

Indian Super League 2022: आईएसएल का नया सत्र सात अक्टूबर से, केरल ब्लास्टर्स और ईस्ट बंगाल में टक्कर, लीग चरण में प्रत्येक टीम 20 मैच खेलेगी, जानें शेयडूल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 1, 2022 15:24 IST

Indian Super League 2022: भारत की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग में दो सत्र के बाद पहली बार दर्शकों की भी स्टेडियम में वापसी होगी। अधिक से अधिक दर्शकों को आकर्षित करने के लिए आईएसएल ने सप्ताहांत में अधिक मैच रखे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देआईएसएल के नए प्रारूप के अनुसार लीग चरण में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें स्वत: ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। टीम एक चरण के प्लेऑफ में खेलेंगी जिससे सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो अन्य टीमों का निर्धारण होगा। मौजूदा चैंपियन हैदराबाद एफसी अपना पहला मैच नौ अक्टूबर को अपने घरेलू मैदान पर मुंबई सिटी एफसी से खेलेगा।

Indian Super League 2022: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का नया सत्र सात अक्टूबर से शुरू होगा जिसका पहला मैच कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पिछले साल के उपविजेता केरल ब्लास्टर्स और ईस्ट बंगाल के बीच खेला जाएगा। वैश्विक फुटबॉल लीग की तर्ज पर आईएसएल के मैच गुरुवार और रविवार के बीच खेले जाएंगे।

आईएसएल में भाग लेने वाली टीमें अभी एशिया की सबसे पुरानी प्रतियोगिता डूरंड कप में खेल रही हैं। आईएसएल की समाप्ति के बाद अप्रैल में सुपर कप होगा। भारत की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग में दो सत्र के बाद पहली बार दर्शकों की भी स्टेडियम में वापसी होगी। अधिक से अधिक दर्शकों को आकर्षित करने के लिए आईएसएल ने सप्ताहांत में अधिक मैच रखे हैं।

आईएसएल के नए प्रारूप के अनुसार लीग चरण में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें स्वत: ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसके बाद तीसरे से छठे स्थान पर रहने वाली टीम एक चरण के प्लेऑफ में खेलेंगी जिससे सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो अन्य टीमों का निर्धारण होगा। मौजूदा चैंपियन हैदराबाद एफसी अपना पहला मैच नौ अक्टूबर को अपने घरेलू मैदान पर मुंबई सिटी एफसी से खेलेगा। लीग चरण में प्रत्येक टीम 20 मैच खेलेगी। इनमें से 10 मैच वह घरेलू मैदान पर खेलेगी।

हैदराबाद एफसी पुणे में खेलेगी आईएसएल का अपना पहला घरेलू मैच

गत चैम्पियन हैदराबाद एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल का अपना पहला घरेलू मैच मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ पुणे के श्री शिवछत्रपति खेल परिसर में नौ अक्टूबर को खेलेगी। यहाँ गचीबाउली के जीएमसी बालयोगी एथलेटिक स्टेडियम में मैदान के नवीनीकरण का काम चल रहा है जिसके कारण हैदराबाद एफसी को पुणे में यह मैच खेलना पड़ेगा।

क्लब ने एक बयान में कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उसने लीग के साथ विचार-विमर्श के बाद पहले मैच को वैकल्पिक स्थल पर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। हैदराबाद एफसी 22 अक्टूबर को बेंगलुरू एफसी के खिलाफ अपना दूसरा घरेलू मैच गचीबाउली स्टेडियम में ही खेलेगी।

चेन्नइयिन एफसी से आईएसएल के नौवें सत्र के लिए टीम घोषित की

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम चेन्नइयिन एफसी ने आगामी सत्र लिए कप्तान अनिरुध थापा की अगुवाई में 35 सदस्यीय टीम की शुक्रवार को घोषणा की जिसमें नासिर अल खयाती टीम के सातवें विदेशी है। कोच थॉमस ब्रॉडरिक टीम के डूरंड कप अभियान से सीख लेकर सत्र में मजबूत वापसी करना चाहेंगे। टीम में खयाती ने मिड फिल्डर राफेल क्रिवेलारो की जगह ली।

खयाती नीदरलैंड की शीर्ष लीग में इस तरह की भूमिका निभा चुके है। वह टीम के उपकप्तान हैं । खयाती के अलावा टीम में सेनेगल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी फालो डायग्ने, ईरान के डिफेंडर वफा हखमनेशी, जर्मनी के मिडफील्डर जूलियस डुकर और अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी  क्वामे करिकरी (घाना) और पेटार स्लीस्कोविच (क्रोएशिया)  विदेशी खिलाड़ी हैं।

दो बार की चैम्पियन चेन्नइयिन ने टीम में कई नये भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है जिसमें अनुभव के साथ युवा खिलाड़ियों को शामिल को तरजीह दी गयी है। चेन्नइयिन की टीम 10 अक्टूबर को एटीके मोहन बागान के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेगी।

चेन्नइयिन एफसी टीम: गोलकीपर: देबजीत मजूमदार, समिक मित्रा, देवांश डबास, लवप्रीत सिंह। डिफेंडर: नारायण दास, आकाश सांगवान, वफा हखमनेशी, फालो डायग्ने, गुरमुख सिंह, मोहम्मद साजिद धोत, अजित कुमार, मोनोतोश चकलादार, मोहम्मद आकिब। मिडफील्डर: नासिर अल खयाती, जितेश्वर सिंह, अनिरुद्ध थापा, एडविन वानस्पॉल, जूलियस डुकर, सजल बैग, क्रिस व्हाइट, मोहम्मद रफीक, सौरव दास, सुहैल पाशा। फॉरवर्ड: निन्थोई मीतेई, विंसी बैरेटो, रहीम अली, रोमारियो जेसुराज, पेटार स्लीस्कोविच, क्वामे करिकरी, प्रशांत करुथादाथकुनी, जोकसन धास, सेंथमीज, जॉबी जस्टिन, गुलाब सिंह, मोहम्मद लियाकथ।

टॅग्स :फुटबॉलआईएसएलइंडियन सुपर लीगकेरला ब्लास्टर्स
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

विश्वक्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने रिटायरमेंट प्लान का कर दिया ऐलान, 2026 वर्ल्ड कप होगा उनका आखिरी विश्वकप

विश्वजापान हवाई अड्डे पर जाली दस्तावेज़ों के आधार पर ‘पाकिस्तानी फ़ुटबॉल टीम’ गिरफ़्तार, अधिकारियों अवैध आव्रजन सिंडिकेट का भंडाफोड़

विश्वकामू की फुटबॉल और महान दोस्ती का साहित्यिक अंत

विश्वलिवरपूल में फुटबॉल फैन्स को कार ने कूचला, 50 से ज्यादा घायल; विक्ट्री परेड में पसरा मातम

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!

अन्य खेलदिल्ली में पोलो इवेंट की शोभा बढ़ाएंगे मशहूर कवि कुमार विश्वास