भारतीय पुरुष हाकी टीम विश्व रैंकिंग में चौथे और महिला टीम दसवें स्थान पर

By भाषा | Updated: June 30, 2021 21:45 IST2021-06-30T21:45:24+5:302021-06-30T21:45:24+5:30

Indian men's hockey team ranked fourth and women's team tenth in the world rankings | भारतीय पुरुष हाकी टीम विश्व रैंकिंग में चौथे और महिला टीम दसवें स्थान पर

भारतीय पुरुष हाकी टीम विश्व रैंकिंग में चौथे और महिला टीम दसवें स्थान पर

लुसाने, 30 जून भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) की रैंकिंग में क्रमश: चौथे और 10वें स्थान पर बनी हुई हैं।

आस्ट्रेलिया 2513.67 अंक के साथ पुरुषों की विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया है। उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ एफआईएच हॉकी प्रो लीग और टेस्ट श्रृंखला में अच्छे प्रदर्शन के दम पर शीर्ष स्थान हासिल किया।

आस्ट्रेलिया ने बेल्जियम को शीर्ष से हटाया। यूरोपीय टीम अब दूसरे स्थान पर खिसक गयी है। नीदरलैंड तीसरे स्थान पर बना हुआ है।

भारत चौथे (2223.45) और जर्मनी (2163.57) पांचवें स्थान पर है। जर्मनी ने हालांकि अपने और भारत के बीच अंकों का अंतर कम कर दिया है।

इसके बाद इंग्लैंड, अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, स्पेन और कनाडा का नंबर आता है।

महिला रैंकिंग में शीर्ष में कोई बदलाव नहीं हुआ है। नीदरलैंड शीर्ष पर बना हुआ है जबकि अर्जेंटीना दूसरे स्थान पर है। जर्मनी पांचवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। आस्ट्रेलिया चौथे और इंग्लैंड पांचवें नंबर पर है। न्यूजीलैंड, स्पेन, बेल्जियम, आयरलैंड और भारत शीर्ष 10 में शामिल अन्य टीमें हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian men's hockey team ranked fourth and women's team tenth in the world rankings

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे