विश्व चैंपियनशिप में भारतीय ग्रीको रोमन पहलवानों ने किया निराश

By भाषा | Updated: October 8, 2021 21:19 IST2021-10-08T21:19:52+5:302021-10-08T21:19:52+5:30

Indian Greco-Roman wrestlers disappointed in World Championship | विश्व चैंपियनशिप में भारतीय ग्रीको रोमन पहलवानों ने किया निराश

विश्व चैंपियनशिप में भारतीय ग्रीको रोमन पहलवानों ने किया निराश

ओस्लो, आठ अक्टूबर भारतीय ग्रीको रोमन पहलवानों ने शुक्रवार को यहां विश्व चैंपियनशिप में निराश किया जब देश का कोई भी पहलवान पदक दौर में जगह बनाने में विफल रहा।

संदीप 51 किग्रा वर्ग के पहले दौर में ही तुर्की के एकरेम ओजतुर्क के खिलाफ 0-7 से हार गए जबकि ज्ञानेंद्र को 60 किग्रा वर्ग में जापान के अयाता सुजुकी के खिलाफ 2-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

विकास 72 किग्रा वर्ग के क्वालीफिकेशन दौर में ही तुर्की के सेंगिज अर्सलान के खिलाफ हार गए।

साजन को 77 किग्रा वर्ग के पहले दौर में हंगरी के तमस लेवाई के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।

इसके अलावा 82 किग्रा में हरप्रीत सिंह को आयरलैंड के पेजमान सुल्तानमुराद पोशतम के खिलाफ क्वालीफाइंग दौर में, रवि को 97 किग्रा वर्ग में क्वालीफाइंग दौर में जबकि सोनू को भी 130 किग्रा वर्ग में बुल्गारिया के रादोस्लाव प्लामेनोव जॉर्जीव के खिलाफ क्वालीफायर में शिकस्त झेलनी पड़ी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Greco-Roman wrestlers disappointed in World Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे