लाइव न्यूज़ :

विश्व स्नूकर चैंपियनशिप: पंकज आडवाणी और आदित्य मेहता की जोड़ी बनी विश्व चैंपियन

By भाषा | Updated: September 25, 2019 20:06 IST

इस खिताबी जीत के साथ पंकज आडवाणी के विश्व खिताबों की संख्या 23 हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्देपंकज आडवाणी और आदित्य मेहता की भारतीय जोड़ी विश्व टीम स्नूकर चैंपियन बनी।आडवाणी और आदित्य की जोड़ी ने बुधवार को थाईलैंड की जोड़ी 5-2 से हराया।

मंडाले (म्यामां), 25 सितंबर। पंकज आडवाणी और आदित्य मेहता की भारतीय जोड़ी बुधवार को थाईलैंड की जोड़ी 5-2 से हराकर आईबीएसएफ विश्व टीम स्नूकर चैंपियनशिप में विश्व चैंपियन बनी। इस खिताबी जीत के साथ आडवाणी के विश्व खिताबों की संख्या 23 हो गई है, जबकि मेहता ने उस समय अपना पहला विश्व खिताब जीता जब स्वास्थ्य मुद्दों के कारण उनके भविष्य पर संदेह पैदा हो गया था।

इस जीत से यह भी सुनिश्चित हो गया कि अब प्रत्येक आईबीएसएफ विश्व खिताब आडवाणी की झोली में है। उन्होंने यहां पिछले हफ्ते विश्व बिलियर्ड्स खिताब भी जीता था। मुकाबले की शुरुआत मेहता ने की जिन्होंने पहला फ्रेम 65-31 से जीता।

आडवाणी को हालांकि दूसरे फ्रेम में 9-69 से हार का सामना करना पड़ा। कुछ फ्रेम में कड़े मुकाबले के बाद भारत ने 3-2 की बढ़त बना ली और बेस्ट आफ नाइन फाइनल में जीत दर्ज करने के लिए उन्हें सिर्फ दो फ्रेम जीतने थे। आडवाणी ने इसके बाद दूसरे युगल फ्रेम में 52 के ब्रेक के साथ जीत दर्ज की और भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया। अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्नूकर खेल रहे मेहता ने इसके बाद थाईलैंड के प्रतिद्वंद्वी को 83-9 से हराकर अपना नाम विश्व चैंपियन बनने वाले खिलाड़ियों की सूची में दर्ज कराया।

मेहता ने कहा, ‘‘अपना पहला विश्व खिताब जीतकर मैं बेहद रोमांचित हूं। इतने वर्षों की कड़ी मेहनत का अंतत: फल मिला।’’ आडवाणी भी इस जीत से काफी उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह दौरा मेरे लिए स्वप्निल रहा क्योंकि मैं म्यामां से तीन हफ्ते से भी कम समय में विश्व चैंपियनशिप के दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक (जो उन्होंने विश्व 6 रेड स्नूकर स्पर्धा में जीता) के साथ लौट रहा हूं। मेरी सूची में सिर्फ एक विश्व खिताब नहीं था और अब इसे भी जीतकर मैं खुद को सातवें आसमान पर महसूस कर रहा हूं। यह जीत इसी कारण से बेहद खास है।’’

टॅग्स :पंकज अडवाणी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतWHO IS Pankaj Advani: कौन हैं पंकज आडवाणी, स्नूकर का 'जादूगर', झोली में 46 खिताब

अन्य खेलपंकज आडवाणी ने 26वीं बार विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीता, हमवतन सौरव कोठारी को हराया

अन्य खेलविश्व बिलियर्ड्स चैंपियन पंकज आडवाणी ने हेयर स्टाइलिस्ट सानिया से रचाई शादी, देखें तस्वीरें

भारत7 सितंबर: दिल्ली हाई कोर्ट में 9 साल पहले सूटकेस में रखे बम में विस्फोट और 17 लोगों की मौत, पढ़ें आज का इतिहास

अन्य खेलपंकज आडवाणी विश्व 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!