लाइव न्यूज़ :

पैरालंपिक कंपाउंड मिश्रित युगल तीरंदाजी में भारतीय चुनौती समाप्त

By भाषा | Updated: August 29, 2021 17:39 IST

Open in App

राकेश कुमार और ज्योति बालियान की जोड़ी की रविवार को यहां पैरालंपिक खेलों के क्वार्टर फाइनल से हार के साथ रिकर्व तीरंदाजी प्रतियोगिता के मिश्रित युगल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।  छठी वरीयता प्राप्त इस जोड़ी को मुकाबले के पहले चरण के आखिर में छह अंक का निशाना लगाने का खामियाजा भुगतना पड़ा। भारतीय जोड़ी करीबी मुकाबले में तुर्की की ओजनूर क्योर और बुलेंट कोरकमज से 151-153 से हार गयी। भारतीय जोड़ी ने दूसरे चरण में सिर्फ एक अंक गंवाया और इसे 39-38 से अपने नाम किया। इसके बाद तीसरे और चौथे चरण में दोनों टीमों ने एक समान 39-39 का स्कोर किया। तुर्की की टीम में पहले दौर की बढ़त को आखिर तक बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की।इस भारतीय जोड़ी ने इससे पहले अपने पहले दौर के मुकाबले में थाईलैंड के एनॉन औंगापहीनान और प्रफापोर्न होमजानथुइक को 147-141 से हराया था। कंपाउंड वर्ग के महिला एकल में भी ज्योति की हार के साथ भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी। ज्योति को पहले दौर में आयरलैंड के केरी-लुईस लियोनार्ड ने 141-137 से शिकस्त दी। क्वालीफिकेशन में 699 अंक हासिल करने वाले पहले भारतीय बने राकेश कुमार अब कंपाउंड पुरुष वर्ग में व्यक्तिगत पदक की जीतने की कोशिश करेंगे। तीसरी वरीयता प्राप्त राकेश मंगलवार को अंतिम-16 दौर में स्लोवाकिया के दो बार के ओलंपियन और 14वीं वरीयता प्राप्त 49 वर्षीय मैरियन मारेक का सामना करेंगे। भारत को दूसरी बार पैरालंपिक खेलों में भाग ले रहे विवेक चिकारा और हरविंदर सिंह से भी पदक की उम्मीद होगी जो शुक्रवार को रिकर्व पुरुष वर्ग में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।। एशियाई पैरा चैम्पियनशिप 2019 विजेता विवेक चिकारा क्वालीफिकेशन में 609 अंक के साथ शीर्ष 10 में रहे जबकि पैरा एशियाई खेलों 2018 के चैंपियन हरविंदर सिंह 21वें स्थान पर रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलराकेश प्री क्वार्टर फाइनल में, श्याम सुंदर बाहर

अन्य खेलतीरंदाज राकेश तीसरे स्थान पर , चिकारा शीर्ष दस में

भारतछपरा सदर अस्पताल का लिपिक डाक्टर से रिश्वत लेते गिरफ्तार

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!