भारत का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला
By भाषा | Updated: November 17, 2021 19:09 IST2021-11-17T19:09:18+5:302021-11-17T19:09:18+5:30

भारत का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला
जयपुर, 17 नवंबर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया ।
भारत के लिये वेंकटेश अय्यर पहला मैच खेलेंगे जबकि टी20 विश्व कप से बाहर रहे श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है ।
भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज भी अंतिम एकादश में हैं ।
न्यूजीलैंड टीम में मार्क चैपमैन, टॉड एसल, रचिन रविंद्र और लॉकी फर्ग्युसन को जगह दी गई है जबकि जेम्स नीशान, केन विलियमसन, ईश सोढी और एडम मिल्ने को आराम दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।